कांग्रेस नेत्रि के बिगड़ैल पुत्र को बचाने में जुटी भाजपा

जबलपुर. फर्जी एनकाउंटर मामले में एक के बाद इसे ट्विस्ट आ रहे है की मामले में निलंबित पुलिस कर्मी भी तनाव में हैं कि जाँच की आंच से बचने किस अधिकारी या नेता के दरवाजे पर दस्तक दें. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बात तो निलंबित पुलिस कर्मी शुरू से ही अपने बयान में कह रहे थे की हिस्ट्री शीटर आकाश ग्रावकर उनकी गोली से घायल नहीं हुआ. सूत्रों की माने तो आकाश अपने जिस कथित साथी की गोली से घायल हुआ वह किसी भाजपा नेत्री का नहीं बल्कि एक कांग्रेस नेत्री का पुत्र है. जिसका आपराधिक रिकॉर्ड धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सूत्रों की माने तो आकाश के मौके से फरार साथी के बचाव में जिस तरह से धुरंधर भाजपा नेताओं ने दबाव बनाया वो काबिले गौर था. राजनीती से जुड़े लोगों का कहना है की आकाश का साथी भले ही कांग्रेस नेत्री का पुत्र हैं लेकिन उसका भाजपा में कितना दखल है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की निलंबित पुलिस कर्मियों के द्वारा बार-बार नाम दोहराने के बावजूद भी अब भी किसी अधिकारी की जुबान पर उसका नाम नहीं आया है. इस बीच अब तक आकाश का कोई सुराग न मिलने के पुलिस ने संकेत दिए हैं. क्यों नहीं की खंगाले जा रहे सीसीटीवी फूटेज गौरतलब है की बुधवार रात एक स्कॉर्पियो में अवैध हथियारों की सूचना पर क्राइम ब्रांच के 6 जवानों ने पारिजात बिल्डिंग के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान बेलबाग इलाके में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर आकाश गावकर के गले में गोली लग गई थी. आकाश को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां होश में आने पर उसने क्राइम ब्रांच के सिपाही सादिक और पुलिसकर्मियों पर गोली मारने और डेढ़ लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया था. लंबी जांच के बाद एसपी शशिकांत शुक्ला ने क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, रशीद, राजवीर, बलवीर, महेन्द्र और सादिक को सस्पेंड करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के साथ एएसपी हेडक्वार्टर राजेश तिवारी को विभागीय जांच के आदेश दिए थे. घायल आकाश के बयान के आधार पर क्राइम ब्रांच के सिपाही सादिक व तीन के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 307 का केस भी दर्ज किया गया था. अधिकारिक सूत्रों की माने तो यह घटना स्थल डबल मर्डर के स्पॉट से ज्यादा दूर नहीं फिर भी अब तक मामले में सीसीटीवी नही खंगाले जा रहे हैं. अब टारगेट में आया नेत्री पूत्र घटना की जांच में जुटी पुलिस के निशाने पर अब घायल आकाश की जगह राइट टाउन निवासी कांग्रेस नेत्री के बेटा है. उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. आदतन अपराधी होने के साथ वही शख्स है, जिसकी गाड़ी में अवैध हथियार होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी.

Be the first to comment on "कांग्रेस नेत्रि के बिगड़ैल पुत्र को बचाने में जुटी भाजपा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!