कार्टून कैरेक्‍टर जैसा दिखने की चाह में करवाई 200 से ज्‍़यादा सर्जरी, निकलवाई 6 पसलियां

लॉस एजेंलिस। एक लड़की को किसी कार्टून कैरेक्‍टर की तरह नज़र आने की इतनी चाह थी कि उसने अपनी इच्‍छा पूरी करने के लिए हद पार कर दी।

उसने अपने शरीर को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया। 200 से अधिक सर्जरी करवाने और 6 पसलियां निकलवाने के बाद वह किसी जीवित कार्टून की तरह दिखने लगी है।

पिक्‍सी फॉक्‍स नाम की इस लड़की ने सर्जरी पर 5 लाख यूएस डॉलर खर्च कर दिए जिसमें आंखों का रंग बदलना और बॉडी शेप चेंज करना शामिल है।

एक इंटरव्‍यू में उसने बताया कि वह प्‍लास्टिक सर्जरी की आदी नहीं है और वह खुद को एक इन्‍वेंटर की तरह मानती है।

उसने बताया कि, “मैं एक समय प्‍लास्टिक सर्जरी के खिलाफ थी लेकिन फिर मुझे लगा कि मेरे जेहन में जो आइडिया था वो कुछ अलग था।

मैं शायद दुनिया में पहली इंसान हूं जिसने अपनी 6 पसलियां निकलवाईं हैं। मैं इस प्रोजेक्‍ट में खुद को पायोनियर के तौर पर देखती हूं।” अपनी इच्‍छा पूरी करने के लिए पिक्‍सी भारत भी आई थी।

यहां उसने आंखों का रंग बदलवाया। इसके लिए एक खतरनाक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा, जो कि अमेरिका या यूरोप में संभव नहीं था।

अपने जबड़े का शेप बदलवाने के लिए वह कोरिया गई और वहां वह एक दूसरी प्रोसेसे से गुज़री। इसमें उसके लकवाग्रस्‍त होने का खतरा था। उसने कहा कि हर कदम पर चुनौती थी लेकिन मैं इसके लिए तैयार थी।

Be the first to comment on "कार्टून कैरेक्‍टर जैसा दिखने की चाह में करवाई 200 से ज्‍़यादा सर्जरी, निकलवाई 6 पसलियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!