किसानों को उनकी फसल का मूल्य, समय पर भुगतान कराया जाये -कलेक्टर डॉ. खाडे

भोपाल :प्रदेश सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों के हित में अनेकों योजनाएं संचालित की हैं । इसी क्रम में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना पिछले दिनों लागू की गई है । इस योजना के तहत पंजीबद्ध सभी किसानों को योजना का लाभ दिलाया जाये । किसानों द्वारा बेची गई फसल का मूल्य उनके खातों में न्यूनतम समय में जमा कराना सुनिश्चित करें । यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आज बैरसिया कृषि उपज मंडी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए । बैठक में बैरसिया विधायक श्री विष्णु खत्री, मंडी अध्यक्ष श्री संत नारायण यादव के अलावा अपर कलेक्टर श्री जी.पी.माली, बैंकर्स, व्यापारी प्रतिनिधि व किसान भी मौजूद थे ।

कलेक्टर डॉ. खाडे ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि किसानों द्वारा बेची गई फसल के मूल्य के रूप में पचास हजार रूपये तक राशि किसानों को नगद भुगतान की जाये इससे अधिक राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में जमा किए जायें । उन्होंने बैंकर्स को अपनी अपनी कैश लिमिट बढ़वाने हेतु व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए । कलेक्टर डॉ. खाडे ने मंडी सचिव को मंडी कार्यालय में शिकायत पंजी रखवाने के निर्देश भी दिए ताकि कोई भी किसान या व्यापारी व्यवस्थाओं में सुधार के संबंध में शिकायत दर्ज करना चाहे तो कर सके । उन्होंने मंडी सचिव व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी मंडी परिसर में मुख्य स्थानों पर अंकित कराने के निर्देश भी दिए ताकि कोई भी किसान अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत करा सके ।

Be the first to comment on "किसानों को उनकी फसल का मूल्य, समय पर भुगतान कराया जाये -कलेक्टर डॉ. खाडे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!