कुमारी इंदिरा चौहान के निधन पर शोक व्यक्त

छावनी विश्रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार

सीहोर । नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप एस. चौहान की बहन सुश्री इंदिरा चौहान का आज शुक्रवार को सुबह भोपाल के बंसल हास्पिटल में दुखद निधन हो गया। निधन का समाचार जैसे शहर में नागरिकों को मालूम हुआ तो नगर में शोक की लहर छा गई। सुश्री चौहान पिछले कुछ महिनों से कीडनी की बीमारी से ग्रस्त थी। नगर के लेवर कॉलोनी स्थित निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पत्रकार और अधिकारीगण शामिल हुए । उनका अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में बडिय़ाखेड़ी स्थित छावनी विश्रामघाट पर किया गया। चिता को मुखागनी श्री प्रदीप चौहान ने दी। तत्पश्चात शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, एसडीएम केदारसिंह, भारतीय पत्रकार संध के राष्ट्रीय सचिव रघुवर दयाल गोहिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, जगदीश चौहान, राज्य मानव अधिकार अयोग के जन संपर्क अधिकारी एल.आर.सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. गिरिश जोशी, डॉ. व्ही.के.चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, कमेलश कटारे, प्रिंस राठौर, बलजीतङ्क्षसह ठाकुर, म.प्र.मु.ए.सोसायटी के प्रांतीय महामंत्री एवं पत्रकार ए.आर.शेख मुन्शी, सीहोर सांस्कतिक मंच के अध्यक्ष अशीष गुप्ता , शैलेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, पुरुषोत्तम मीणा, गौतम शाह, अनिल सक्सेना, ओमदीप, अनिल जावरिया, जुगल किशोर पटेल, विजय गुप्ता, जिला जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा, हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर प्रजापति, दिनेश ठाकुर, विनय भटेले, दिनेश ठाकुर, राजबोयत, नन्दलाल राठौर, सुरेश सोनी, अफाक  खान, तमकीन बहादुर, योगेश उपााध्याय, कैलाश अग्रवाल, सतीष शर्मा, गोर्धन दास मोर, शैलेश तिवारी, जगदीश सचदेवा, डॉ. साधूराम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, के.जी.बैरागी, प्रकाश देवगड़े, शेलेन्द्र पहलवान, प्रेम बन्धु शर्मा, निरंजन उपाध्याय, राजाराम बड़ेभाई, राजेन्द्र सिंह सिसेादिया, अशीष मिश्रा, कुतुबुद्दीन शेख, हूसेन अली जेकी, विमल जैन, गणेश राय, संतोष सिंह, बब्बल गुरु, बसंत दासवानी, संतोष कुशवाहा, ब्रजेश पारासर, ब्रजेश पटेल, गोर्धन कुशवाहा, सुदर्शन राय, सतीष शर्मा, जय उपाध्याय, भगवानदास मुंदड़ा, रऊपलाला, नितिन ठाकुर, सरद अग्रवाल, भगत ङ्क्षसह तोमर, रघुवीर सिंह दांगी आदि ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मीनट का मौन रख मृत आत्मा को शांति व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Be the first to comment on "कुमारी इंदिरा चौहान के निधन पर शोक व्यक्त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!