खिलचीपुर सेक्टर में श्रद्धालुओं के लिए बने 329 शौचालय

भोपाल :उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र के मंगलनाथ जोन के खिलचीपुर में पण्डालों में 303 शौचालय बनाये गये हैं। इसके साथ ही 26 सार्वजनिक शौचालय भी बनाये गये हैं। दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की गई है।

सीवरेज और शौचालयों की सफाई नियमित करवाई जा रही हैं। सफाई में ग्लोबल वेस्ट, ओरिएंटल और ग्लोबल सी.एन.टी. कम्पनी सहयोग कर रही हैं। इस कार्य में 177 कर्मचारी सुबह-शाम अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

प्रतिदिन नगर निगम से संबंधित 20 से 25 शिकायत आती है जिनका उसी दिन निराकरण कर दिया जाता है। शिकायत ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से मिलती है।

Be the first to comment on "खिलचीपुर सेक्टर में श्रद्धालुओं के लिए बने 329 शौचालय"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!