खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह का संचार होता है

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा उज्जैन में अ.भा. टेनिस बॉल प्रतियोगिता का समापन

भोपाल : वाणिज्य, उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह का संचार होता है। श्री शुक्ल आज उज्जैन में स्व. श्री भूरेलाल फिरोजिया स्मृति अखिल भारतीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का समापन कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि युवाओं में खेल प्रतियोगिता से जहाँ खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है। उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच की विजेता टीम को 3 लाख रुपये नगद तथा ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को 1 लाख 50 हजार रुपये तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कार दिये गये।

सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय और विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने भी संबोधित किया।

मुकेश मोदी

Be the first to comment on "खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह का संचार होता है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!