गंदगी और कीचड़ में बैठने को मजबूर है छात्र-छात्राऐं

सीहोर। भोपाली फाटक स्थित गन्ना विकास केन्द्र प्रांगढ मे स्थित शासकीय स्कूल के प्रागंढ में कीचड़, गन्दगी, को साफ कर उक्त स्थल पर बोल्डर, चूरी डलवाई जावे। जबकि भोपाली फाटक स्थित पुराना गन्ना विकास केन्द्र में शासकीय स्कूल लगता है कार्यालय के प्रांगढ में इतनी कीचड़ है कि छात्र/छात्राओ को स्कूल जाने पर कीचड में से गुजर कर कक्षा में बैठना पड़ता है साथ ही प्रागंढ के मैदान में इतनी गन्दगी है कि पूरे प्रागंढ भयंकर बदबू आती है। जहां पर बच्चे बैठकर पढ़ते है जिसके कारण बच्चो को कई प्रकार की बीमारी होने का अंदेशा रहता है, प्रांगढ़ का मुख्य द्वार पर गेट भी नहंी है । उक्त मांग को लेकर आज कलेक्टर सीहोर को वार्डवासियों ने ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन सौपने वालों में  अध्यक्ष तौसीफ सईद जिला उपाध्यक्ष, राम दयाल जी परमार, नगर उपाध्यक्ष गुफरान सिद्दीकी, सुनील कांवरे, सोनू शर्मा, मानसिंह वर्मा, जगदीश वर्मा, गफ्फार खान, मो. अली, सै.आफताब अली, मौजूद थें।

Be the first to comment on "गंदगी और कीचड़ में बैठने को मजबूर है छात्र-छात्राऐं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!