गरीब दुल्हा-दुल्हन ने डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष लिये शादी के फेरे

सीहोर । गरीब अनुसूचित जाति परिवार के दुल्हा कल्लु जाटव पिता सूरज जाटव एवं दुल्हन वेजंती राजोरिया पिता रजनीकांत राजोरिया जो कि शादी का खर्चा उठाने में परिवार असमर्थ था। जाटव समाज जनों द्वारा उक्त गरीब जोड़े की शादी डॉ.अम्बेडकर पार्क में स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.अम्बेडकर एवं विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष सात फेरे कराकर शादी संपन्न कराई।
जिससे शादी में होने वाले खर्च का बोझ भी दोनों परिवारों को नहीं उठाना पड़ा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से डॉ.अम्बेडकर सर्व हारा दलित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक बेजूवान किसान मजदूर अधिकारता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले, सीहोर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, मोहन ठेकेदार, धनराज जाटव, दीपक सोनकर, कमलकिशोर जाटव, धर्मेन्द्र मेकेनिक, राहुल कचनेरिया, नीरज जाटव, रिंकु कचनेरिया, आनन्द चौधरी, संतोष अहिरवार, सुरज जाटव, श्रीमति मीना जाटव, रानी जाटव, सकुन जाटव, इंद्रिबाई जाटव,  रेखा बाई जाटव, लक्ष्मी बाई जाटव, रुप जाटव इत्यादि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Be the first to comment on "गरीब दुल्हा-दुल्हन ने डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष लिये शादी के फेरे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!