गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने विजय रूपानी, नितिन पटेल बने उप-मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: विजय रूपानी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं नितिन पटेल गुजरात के नए डिप्टी CM बने। शपथ ग्रहण समारोह में BJP अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाने वाला गुजरात इन दिनों पटेल आंदोलन और दलित-अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर अशांति के वातावरण से जूझ रहा है।

कौन हैं विजय रूपानी?

  • मूलरूप से गुजरात के राजकोट के रहने वाले हैं;
  • विजय रूपानी ने 2 अगस्त 1956 में म्यांमार में जन्म लिया था;
  • राजकोट से ही BA और LLB की पढ़ाई की;
  • स्कूल के दिनों से RSS से जुड़े़ और छात्र राजनीति में हिस्सा लिया;
  • PM नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेहद करीबी;
  • जैन समुदाय से ताल्लुक रखते हैं विजय रूपानी।

राजनीतिक करियर:

  • राजकोट से विधायक हैं और इससे पहले राज्यसभा सांसद रह चुके हैं;
  • 1971 में जनसंघ ज्वाइन किया और इमरजेंसी के दौरान जेल भी गए;
  • गुजरात पर्यटन कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष के पद पर रहे;
  • ‘खुशबू गुजरात की’ पर्यटन अभियान की शुरूआत की, जो बेहद सफल रहा;
  • 2007 और 2012 के चुनाव में सौराष्‍ट्र-कच्‍छ इलाके में चुनावी मैनेजमेंट किया था।

क्या है चुनौती ?

  • 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना;
  • नाराज पटेल समुदाय को पक्ष में करना और उन्हें BJP के करीब लाना;
  • दलितों की पिटाई मामले पर हो रही राजनीति से सरकार को बचाना;
  • BJP सरकार की छवि को सुधारना और लोगों का भरोसा कायम करना;
  • 21 सालों से लगातार चली आ रही बीजेपी सरकार को बचाए रखना।

Be the first to comment on "गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने विजय रूपानी, नितिन पटेल बने उप-मुख्यमंत्री"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!