गुलाम अली के बाद अब राहत अली के विरोध में उतरी शिवसेना, फाड़े पोस्टर

Mumbai : पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का विरोध करने के बाद अब शिवसेना ने मशहूर पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में 30 अप्रैल को होने वाले राहत फतेह अली खान के कार्यक्रम के विरोध में सोमवार को जबरदस्त हंगामा किया। शिवसैनिकों ने शहर में लगे राहत अली के होर्डिंगों को फाड़ दिया। हालांकि पूर्व के मुकाबले शिवसैनिकों ने विरोध के संबंध में अलग तर्क देते हुए कहा कि ‘यह अजीब है कि जब देश सूखे की समस्या से जूझ रहा है तब पाकिस्तानी गायक भारत में कार्यक्रम करें।’विरोध कर रहे एक शिवसैनिक ने कहा, ‘देश में इस समय बहुत सी समस्याएं हैं, ऐसे में पाकिस्तानी गायकों और कलाकारों का भारत में आना असहनीय है। शिवसेना पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में आने का हर स्तर पर विरोध करेगी। अगर वे भारत में आते हैं तो हम उन पर हमला करेंगे। हम उनके सभी पोस्टरों को शहर से हटा देंगे।’

बता दें इससे पहले शिवसैनिक पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का भी भारत में आने का जबरदस्त विरोध कर चुके हैं। शिवसैनिकों ने कल वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में होने वाले गुलाम अली के कार्यक्रम का भी विरोध शुरू कर दिया है। शिवसैनिकों ने वाराणसी में गुलाम अली के पुतले को आग के हवाले भी किया।

Photo Source : ANI

Be the first to comment on "गुलाम अली के बाद अब राहत अली के विरोध में उतरी शिवसेना, फाड़े पोस्टर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!