गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन स्वीमिंग प्रतियोगिता 2017

तैराकी से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

 

तैराकी महाकुंभ: गोकुलदास पब्लिक स्कूल में सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी स्पर्धा में राजस्थान व मध्यप्रदेष का दबदबा
खरगोन। गोकुलदास पब्लिक स्कूल में आयोजित सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को रोमांचक मुकाबले हुए। मध्यप्रदेष, गुजरात, राजस्थान, दमन-द्वीव, दादर नागर हवेली के अंडर 11, 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाडियों ने विभिन्न इवेन्ट्स में मेडल के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर पर बने स्वीमिंग पूल में गोता लगाया।

मुख्य अतिथी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सीबीएसई का पेटर्न विद्यार्थी के शारीरिक व मानसिक विकास के अनुसार बना है। उन्होंने कहा तैराकी से सिर्फ शारीरिक ही नही बल्कि मानसिक विकास भी होता है। एकग्रता बढती है। आईडीसीए उपाध्यक्ष श्री मनोज रघुवंषी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में खेलों में अच्छे कैरियर की प्रबल संभावनाएं हैं।

गोकुलदास पब्लिक स्कूल के सचिव श्री श्याम सुंदर महाजन ने बताया तीसरे दिन 400 मी. फ्री स्टाइल, 100 मी. बे्रस्ट स्ट्रोक, 50 मी. बटरफलाई, 100 मी. फ्री स्टाइल तथा 200 मी. इण्डिविजुअल मेडले इवेन्ट्स हुए। विभिन्न इवेन्ट्स में 25 से ज्यादा मुकाबले हुए। इनमें राजस्थान और मध्यप्रदेश के खिलाडियों का दबदबा रहा। सभी विजेताओं को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। विभिन्न मैचों में मुख्य अतिथी नगर पालिका सीएमओ श्री निषिकांत शुक्ला, सी.बी.एस.ई. आब्जर्वर श्री प्रकाष अवस्थी, समाजसेवी व राजधाकुज मांगलिक परिसर अध्यक्ष श्री नवनीत भंडारी, फायनेशियल एडवाईजर श्री के.एच. महाजन, प्राचार्य श्री ट्रेवर जेकब, स्पोटर््स कोॅर्डिनेटर श्री राजेष तिवारी, कोच श्री मुष्ताक खान, श्री श्याम सिंह, श्री सूरजपाल, श्री यज्ञदत्त वर्मा, श्री अब्दुल समद आदि मौजूद थे। इनमें टेक्निकल स्टाॅफ श्री श्रीमंत द्विवेदी, श्री मनीष मोरोलिया, श्री राकेष जोषी, श्री नीरज सेहवाल, श्री वासुदेव लम्भाटे, श्री आषीर्वाद जोषी आदि रहे।


बाॅक्स
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हो रहा मनोरंजन

प्राचार्य टेवर जैकब ने बताया सभी खिलाडियों के मनोरंजन के लिए स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यहां संगीत षिक्षक ऋषि सेवाडिक व अन्य शिक्षकों व स्कूली विद्यार्थियों ने विषेष कार्यक्रम भी तैयार किए हैं। वहीं विभिन्न स्टाॅलों में स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्थाएं भी की गई हैं। सचिव श्री श्यामसुंदर महाजन ने बताया कि स्पर्धा आयोजन में कलेक्टर श्री अषोक कुमार वर्मा, नगर पालिका सीएमओ श्री निषिकांत शुक्ला आदि का विषेष योगदान रहा है।



ये रहा परिणाम
बाॅक्स
50 मीटर बटरफ्लाय
बलिका वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- वेदांती दवे, बोधी इंटनेषनल षिखरगंज राजस्थान
सिल्वर- ऊर्जा जैन, वरन एकेडमी स्कूल करतारपुरा राजस्थान
ब्रोंज- षिवी सेठी, द षिषुकुंज इंटनेषनल इंदौर मप्र
200 मीटर इंडिविजुअल मेडले
बलिका वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- ऊर्जा जैन, वरन एकेडमी स्कूल करतारपुरा राजस्थान
सिल्वर- वेदांती दवे, बोधी इंटनेषनल षिखरगंज राजस्थान
ब्रोंज- चार्वी शर्मा, सेंट मेरीज कानवेन्ट्स उदयपुर राजस्थान
बालक वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- पुरूषार्थ सिंह, भारतीय विद्याश्रम, जयपुर राजस्थान
सिल्वर- इजयराज पुनिया, सेंट जेवियर स्कूल जयपुर राजस्थान
ब्रोंज- चिन्मय शर्मा संेट मेरिज कानवेंट उदयपुर राजस्थान
बालिका वर्ग
अंडर 14 आयुवर्ग
गोल्ड- कन्या नायर, द षिषुकुंज स्कूल इंदौर मप्र
सिल्वर- आरूषी स्केम, डीपीएस अहमदाबाद गुजरात
ब्रोंज- निमीषा भट्टाचार्य, बाल भारतीय पब्लिक स्कूल, नीलबागदर
बालक वर्ग
अंडर 14 आयुवर्ग
गोल्ड- तन्मय षिन्दे, डीपीएस भोपाल मप्र
सिल्वर- सिद्धांत सिंह जादौन, स्प्रिंगवुड स्कूल नीमच मप्र
ब्रोंज- हर्ष चैधरी, सेंट जेवियर स्कूल जयपुर राजस्थान
बालिका वर्ग
अंडर 17 आयुवर्ग
गोल्ड- आदिया खरे, सेंट जोसफ कानवेंट स्कूल भोपाल मप्र
सिल्वर- अदिती वर्मा, इंडियन पब्लिक स्कूल आदर्ष नगर
ब्रोंज- पिंकी सेवदा, स्वामी केषवानंद स्कूल सीकर राजस्थान
100 मीटर फ्रीस्टाइल
बलिका वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- जाॅन क्रिस्टी वर्क, सेंट जेवियर जयपुर राजस्थान
सिल्वर- शौर्या राणावत, विटी इंटरनेषनल गौरवपथ राजस्थान
ब्रोंज- वेदांती दवे, बोधी इंटनेषनल षिखरगंज राजस्थान
बालक वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- आदित्य ब्रजेष शर्मा, भारतीय विद्याश्रम जयपुर राजस्थान
सिल्वर- अर्णव राजपूत, टैगोर इंटरनेषनल जयपुर राजस्थान
ब्रोंज- इजयराज पुनिया, सेंट जेवियर स्कूल जयपुर राजस्थान
50 मीटर बटरफ्लाय
बालक वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- पुरूषार्थ सिंह, भारतीय विद्याश्रम, जयपुर राजस्थान
सिल्वर- अर्णव राजपूत, टैगोर इंटरनेषनल जयपुर राजस्थान
ब्रोंज- दक्ष अग्रवाल, द षिषुकंज इंटरनेषनल इंदौर मप्र
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक
बालक वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- आदित्य शर्मा, भारतीय विद्याश्रम जयपुर राजस्थान
सिल्वर- मो. अनस, इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा
ब्रोंज- गौरांग शर्मा, सेंट जेवियर स्कूल जयपुर राजस्थान
बालिका वर्ग
अंडर 11 आयुवर्ग
गोल्ड- चार्मी शर्मा, सेंट मेरी कानवेंट्स टीटर्डी उदयपुर राजस्थान
सिल्वर- जाॅन क्रिस्टेवर्की, सेंट जेवियर स्कूल जयपुर राजस्थान
ब्रोंज- परिहान दवे, बोधी इंटरनेषनल, जोधपुर राजस्थान
100 मीटर बटरफ्लाय
बालक वर्ग
अंडर 14 आयुवर्ग
गोल्ड- तन्मय षिन्दे, डीपीएस भोपाल मप्र
सिल्वर- प्रखर परमार, सेंट मोंटफोर्ट स्कूल भोपाल मप्र
ब्रोंज- विनय सुवाल्का, स्वामी विवेकानंद स्कूल शाहपुरा राजस्थान

Be the first to comment on "गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन स्वीमिंग प्रतियोगिता 2017"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!