ग्रेजुएट्स (BA, B.COM, BSC, B.TECH) के लिए 34000 सरकारी वेकेंसी के फॉर्म जारी

सरकारी क्षेत्र में लगातार नौकरियां निकलती रहती हैं, लेकिन कब नौकरी आई और इसका लास्‍ट डेट कब खत्‍म हो गया, इसका पता नहीं लगता। इसी समस्‍या को देखते हुए Httvnews.com ग्रेजुएट कर चुके यूथ के लिए एक साथ इन नौकरियों का ब्‍योरा पेश कर रहा है। नीचे संदर्भ में आप इन वेकेंसियों के बारे में डिटेल में जान सकते हैं।

अच्छी खबर है कि युवाओं के लिए इस वक्त 34 हजार से ज्यादा सरकारी वेकेंसी का अवसर मौजूद है। केन्‍द्र सरकार,राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागों और संगठनों ने सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है।

स्नातक करने के बाद यह अवसर हाथ से जाने नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसमें कई फेमस संगठनों ने रिक्तियों की घोषणा की है। ज्यादातर राज्यों में वेकेंसी चल रही है और यहां के युवा आवेदन कर सकते हैं। युवाओं को इसके लिए जल्द फॉर्म भर देना चाहिए। क्योंकि अगले दो सप्ताह में इसके लिए आवेदन का डेट खत्म हो रहा है।

जिन संगठनों में वेकेंसी निकली हुई है, उनमें एफएसएसएआई, कोरिय्या जिला न्यायालय , आईआईटी दिल्ली , तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग , केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , बैंक ऑफ बड़ौदा, जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग , डीएनएस बैंक , बिहार सरकार , केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना , ईस्ट कोस्ट रेलवे , कोलकाता नगर निगम , उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , बैंक ऑफ बड़ौदा आदि शामिल हैं।

 

Be the first to comment on "ग्रेजुएट्स (BA, B.COM, BSC, B.TECH) के लिए 34000 सरकारी वेकेंसी के फॉर्म जारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!