चमकदार स्कीन के लिए करें इस चीज का उपाय

New Delhi चमकदार स्कीन के लिए कुछ सामग्री का उपयोग करते हुए चेहरे क पैक बनाने से बेहतर क्या हो सकता है, जो सरलता से आपको रसोई व फ्रिज में पाए जा सकते हैं. यह पैक प्राकृतिक स्कीन की देखभाल करने के साथ आपको निष्पक्ष व चमकदार स्कीन को प्राप्त करने में सहायता कर सकती हैं जो आप हमेशा के लिए पसंद करते हैं.

सामग्री :
1/2 बनाना (कद्दूकस किया हुआ )
1 अंडा (सफ़ेद हिस्सा)
1 tbsp दही

विधि :
केले को मैश करके चिकनी जैसा पेस्ट करें
केले का पेस्ट में अंडे का सफेद भाग व दही को अच्छी तरह मिलाएं
चेहरे व गर्दन पर एक समान रूप से मिलावट को लगाले
इसे 15 मिनट तक चेहरे पर सूखने के लिए रहने दें
इसे गर्म पानी से धो लें व अपने चेहरे को साफ तौलिया से साफ़ कर लें
नरम, सुंदर व चमकदार स्कीन के लिए इस पैक को कम से कम हफ्ते में दो बार लगाएं

फायदा : केले में विटामिन सी, पोटेशियम, एंटीऑक्सिडेंट व फाइटोकेमिकल्स समृद्ध है जो स्कीन को नरम व को रखने में सहायक है . केला नमी का एक प्राकृतिक स्रोत, इसके नियमित रूप से सेवन से हाइड्रेट्स स्कीन को अंदर से बाहर निकालकर बाहर की स्कीन को साफ करता है .

 

Be the first to comment on "चमकदार स्कीन के लिए करें इस चीज का उपाय"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!