चरित्र पर शक में जेठ ने की छोटे भाई की पत्नी की हत्या

विजय विहार इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और इसके बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है। महिला के दोनों हाथ गायब हैं। जांच में पता चला है कि चरित्र पर शक के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिला पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल के मुताबिक मूलत: चित्रकूट की रहने वाली कलावती(40)सपरिवार बुध विहार फेज दो में रहती थी। उसका पति फुग्गीलाल रिक्शा चालक है। कलावती बुध विहार स्थित दाल मिल में काम करती थी। शनिवार सुबह उसके पति ने विजय विहार थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी।

शिकायत में उसने बताया कि फैक्टरी से निकलने के बाद उसकी पत्नी घर नहीं पहुंची। पुलिस कलावती की तलाश कर रही थी। इसी बीच शाम करीब पौने चार बजे कलावती के जेठ रमाशंकर ने थाने पहुंचकर बताया कि उसने अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी है। इस सूचना पर पुलिस ने रमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की।

आरोपी ने बताया कि छोटे भाई की गैर हाजिरी में कलावती अक्सर दूसरे लोगों ने मिलती जुलती थी। उसे कलावती के चरित्र पर शक था। उसने कई बार उसे मना भी किया था। लेकिन उसने बातों को अनसुना कर दिया। शुक्रवार रात आठ बजे कलावती फैक्टरी से बाहर निकली। रमाशंकर बहाना बनाकर उसे रोहिणी सेक्टर 24 दीप विहार स्थित जंगल ले गया। वहां उसने चाकू से कलावती का गला और दोनों हाथ काट दिए।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर आ गया। पुलिस ने रमाशंकर की निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर लिया है और उसके दोनों हाथों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक रमाशंकर दिमागी रूप से परेशान है। वह कूड़ा जमा करने का काम करता है।

Be the first to comment on "चरित्र पर शक में जेठ ने की छोटे भाई की पत्नी की हत्या"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!