चुड़ैलों के इन गांवों में इस तरह रहती है महिलाएं

आपने कई गांवों के बारे में सुना होगा जो अपनी अजीबोगरीब रहस्यमयी भूतहा अफवाहों के लिये जाने जाते है। इसी तरह आपने चुड़ैलों के बारे में भी सुना होगा। हाल ही में एक म्यूमिख फोटोग्राफर ने ऐसे गांव को अपनी फोटोग्राफी के जरिये दिखाया है। उसने बताया कि चुड़ैलों के इस गांव में महिलाएं झोंपड़ी बनाकर निवास करती है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका में ऐसे 6 गांव है जिन्हे चुड़ैलों के गांव माना जाता है। इन गांवों में रहने वाली महिलाओँ को समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है। दरअसल इस अंधविश्वास के पीछे एक वजह बताई जाती है । यहां औरतों को इस कदर प्रताड़ित किया जाता है कि वह अपना परिवार छोड़ने पर मजबूर हो जाती हैं।

घाना में इस तरह के 6 विलेज है जिनमें से विलेज गांबागा और गुशीगू प्रमुख माने जाते है। बताया जाता है ऐसी औरतों की संख्या 1500 के आसपास ही होती है। यदि इन गांवों में सांप के काटने से भी यदि किसी की मौत हो जाती है तो उसकी सजा यहां की औरतों को भुगतनी पड़ती है। उनके महिलाओं को विच घोषित कर उन को प्रताड़ित किया जाता है।

Be the first to comment on "चुड़ैलों के इन गांवों में इस तरह रहती है महिलाएं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!