चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से रातों रात करोड़पति बने पाक क्रिकेटर

कराची। पहली बार आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में खेलने वाले युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी टीम की खिताबी जीत के बाद रातों रात करोड़पति बन गये। खिलाड़ियों के मंगलवारको कई तरह के इनामों की घोषणा की गयी। सलामी बल्लेबाज फखर जमां, तेज गेंदबाज रुम्मन रईस और आलराउंडर फाहिम अशरफ ने चैंपियन्स ट्राफी में पदार्पण किया था जबकि 18 वर्षीय शादाब खान ने केवल सात वनडे खेले हैं। कप्तान सरफराज अहमद, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम भी पहली बार चैंपियन्स ट्राफी खेल रहे थे और टूर्नामेंट में जीत से इन सभी पर इनामों की बारिश होने लगी है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब ने इस्लामाबाद में मीडिया को बताया कि शरीफ विजेता टीम के लिये भव्य स्वागत समारोह आयोजित करेंगे। पीसीबी ने कें्रदीय अनुबंध के तहत खिलाड़ियों के लिये दो करोड़ 90 लाख रुपए के नकद बोनस की घोषणा की है। इसके अलावा बोर्ड प्रत्येक खिलाड़ी को दस लाख रूपये का बोनस देगा। पाकिस्तानी टीम को आईसीसी से ट्राफी जीतने पर भी 20 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला है।

मशहूर बिल्डर रियाज मलिक ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिये दस दस लाख रुपए और प्लाट देने की घोषणा की है।

Be the first to comment on "चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से रातों रात करोड़पति बने पाक क्रिकेटर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!