चौड़ी होगी सुल्तानिया रोड, गुजरेंगी लो फ्लोर

भोपाल। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा, तो पुराने शहर की सुल्तानिया रोड यानी मोती मस्जिद से वाया चारबत्ती चौराहा काली मंदिर होते हुए लो फ्लोर बसें गुजरेंगी। सड़क के दोनों तरफ नवाबी दौर के लैंप पोस्ट होंगे। इसी तरह पीरगेट से भोपाल टॉकीज और इमामी गेट से शाहजहांनाबाद थाने के सामने तक सड़क नवाबी दौर सी दिखेगी। यह सब उस मसौदे के तहत होगा, जो नगर निगम ने पुराने शहर की सड़कों को संवारने के लिए बनाया है। इस मसौदे पर निगम पुराने शहर की करीब तीन दर्जन से ज्यादा संकरी सड़कें चौड़ी करने के साथ ही उनकी खूबसूरती बढ़ाने पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगा। अहम बात यह है कि इस मसौदे में सौ साल पुरानी नवाबी दौर की सड़कों को पुराने रंग रूप में ढाला जाएगा।

गौरतलब है कि निगम ने पुरातत्व महत्व की सदर मंजिल सहित अन्य इमारतों को संवारने के साथ ही चौक बाजार को नवाबी दौर की शक्ल-ओ-सूरत देने की कवायद शुरू की है। सर्वे कर ड्राइंग भी तैयार कर ली गई है, अब इस मसौदे को अंजाम दिया जाना है। हालांकि निगम ने अब इस मसौदे में शहर की सौ साल से भी ज्यादा पुरानी उन सड़कों को शामिल किया है, जो नवाबी दौर में अहम सड़कें हुआ करती थीं। 15 फीट चौड़ी होगी सड़क : बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के तहत मोती मस्जिद से पीरगेट तक टू- लेन सड़क बनाई जाएगी। मोती मस्जिद चौराहे पर जंक्शन होगा। जिसकी कनेक्टिविटी मोती मस्जिद से काली मंदिर तक दी जाएगी। इसके लिए सड़क को 15 फीट चौड़ा किया जाएगा, ताकि इससे ढाई मीटर चौड़ी लो फ्लोर बस के साथ ही अन्य ट्रैफिक आसानी से गुजर सके। अहम बात यह है कि इस सड़क पर ट्रैफिक वन-वे रहेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में इस सड़क पर पीक अवर में ट्रैफिक दबाव का आंकड़ा 4,000 पीसीयू (पैंसेंजर कार यूनिट) है।

Be the first to comment on "चौड़ी होगी सुल्तानिया रोड, गुजरेंगी लो फ्लोर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!