छात्र-छात्राओं की प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता सम्पन्न

सीहोर। दिनांक  २९-०९-२०१६  को प्रतिवर्षानुसार मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति जिला सीहोर के जिला संयोजक राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कक्षा ९ वीं से कक्षा  १२  वीं तक के छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रतिभा प्रात्साहन का आयोजन शास. उत्कृष्ट उ.मा.स्कूल क्रमांक. १ सीहोर के सभागार में मुख्य आतिथ्य डॉ. राजकुमार शर्मा, प्राध्यापक च.आ.शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर । स्थानीय सीहोर के स मानीय एवं वरिष्ठ नागरिक श्री प्रदिप साबू जी , के विशेष आतिथ्य में  (स्कूल के समस्त स्टाफों) साहित्यकारों  एवं लेखकों के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम माँ सरस्वतीजी के चित्र  पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित  । तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा मन मोहक सरस्वती वन्दना प्रस्तुती कर कार्यक्रम का शुभार भ किया।
trete
सीहोर जिले के हायर सैकेण्डी एंव हाई स्कूल के छात्र छात्राओं  ने काव्य पाठ , वाद -विवाद एंव लोकगीत तथा साहित्यिक अंत्याक्षरी प्रतियोगिताओं में सहभागिता की काव्यपाठ प्रतियोगिताओं में क्र मश: कु . श्री दुआ (पक्ष)कु. पुजा मेंवाड़ा (विपक्ष) प्रथम पवन गीर/ सचीन मेंवाड़ा द्वितीय रजत त्यागी / सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एकल लोकगीत में मेघा सुर्यवंसी प्रथम सोनीया चौहान द्वितीय एवं कुतनो सुर्यवंसी ने तृतीय स्थान साहीत्यीक अंत्याक्षरी में क्रमश: राजेन्द्र गौर प्रथम, शुभम कुशवाह, द्वितीय एवं कु. तनु सुर्यवंशी ने तृतीय स्थान। साहित्यीक अंत्याक्षरी में क्रमश: राजेन्द्र गौर प्रथम, शु ाम कुशवाहा, द्वितीय एवं विशाल वरेठा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी ने हिन्दी भाषा को गौरवान्वित किया। सभी को पुरूस्कारों से मु य अथिति एवं साहित्यकारो द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रमेश शर्माजी ने किया। निर्णायक मण्डक में संध्या श्रीवास्तव प्रतिभा प्रति ाा शर्मा एवं प्रष्पा गोस्वामी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका नि ााई। श्री जयमलसिंह राजपालजी ने अपने विचार प्रगट करते हुये कहा कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं को कराने का प्रमुख उद्धेश्य जंहा एक ओर राष्ट्रभाषा का विकास करना है वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं में हिन्दी भाषा के प्रति रूझान उत्पन्न कर उनका शैक्षणिक विकास व उन्नयन करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्कुलों से पधारे शिक्षक-शिक्षिकाओं श्री विनय श्रीवास्तव, शेलेन्द्र खरे, अभिनीय श्रीवास्तव एवं समस्त छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा । अन्त में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के जिला संयोजक श्री राजेन्द्र श्री वास्तव द्वारा कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आर.के. बांगरेजी एवं समस्त को उनके सराहनीय सहयोग के लिए  एवं उपस्थित अतिथियों, शिक्षक-शिक्षकाओं एवं छात्र-छात्राओं का आ ाार व्यक्त किया ।
trer

Be the first to comment on "छात्र-छात्राओं की प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता सम्पन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!