जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिए दतिया में संविदा शिक्षकों को संविलियन पत्र

भोपाल : जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में जिले के उन संविदा शिक्षकों को संविलियन पत्र प्रदान किए जिनकी सेवा अवधि तीन वर्ष पूर्ण हो चुकी है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1, 2 और 3 को क्रमश: वरिष्ठ अध्यापक और सहायक अध्यापक श्रेणी में संविलियन के लिये बधाई भी दी। इस अवसर पर पाठ्य-पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक उपस्थित थे।

mishhhh

नई खेल सुविधाओं का लोकार्पण

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया स्टेडियम में बेडमिंटन के ट्रिपल वुडन कोर्ट, एक लॉन टेनिस कोर्ट और एक बिलियर्ड टेबिल का लोकार्पण किया। डॉ. मिश्रा ने उत्कृष्ट खिलाडियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। दतिया जिले में मुख्यमंत्री कप के लिये विभिन्न खेलों के 128 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

mishhh

देशभक्ति गीत संध्या

आज शाम दतिया में एक कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक गीत प्रस्तुत किए गए। अमीर खुसरो और बाबा बुल्लेशाह के लिखे गीतों को अनेक गायकों ने स्वर दिया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी मंच से देशभक्ति गीत “धरती सुनहरी, अम्बर नीला मेरा देश है रंगीला” गीत गाया गया।

Be the first to comment on "जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिए दतिया में संविदा शिक्षकों को संविलियन पत्र"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!