जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किसानों को दिए कृषि उपकरण

भोपाल :जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया कृषि मंडी परिसर में 86 कृषकों को कृषि उपकरण ‍वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने कहा कि खेती-किसानी को फायदे का कार्य और व्यवसाय बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा बाजार में 9 हजार 210 रूपये की कीमत पर मिलने वाले चापकटर कृषकों को मात्र 2510 रूपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।

जनसम्‍पर्क मंत्री ने भावांतर भुगतान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि फसल बीमा योजना का भी लाभ लें। डॉ. मिश्र ने जानकारी दी कि शीघ्र ही अवर्षा और सूखा से प्रभावित किसानों को राहत राशि भी प्रदान की जाएगी।

डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम में दतिया नगर पालिका के जल प्रदाय के दायित्व से जुड़े 37 कर्मचारियों को नियमितीकरण नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किये।

Be the first to comment on "जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किसानों को दिए कृषि उपकरण"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!