जर्जर अवस्था में चल रहे इमानवल हा.से. स्कूल का जिला शिक्षाधिकारियों ने किया निरीक्षण

 
सीहोर। अशासकीय संस्था इमानुअल हा.से.स्कूल का सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर द्वारा दिनांक 27 मार्च 2016 को किया गया, जिसमें शाला भवन लगभग 100 वर्ष पुराना प्रतीत होता है। भवन में 12 कमरे है, जिनमें से 7 कमरों में पक्की छत के स्थान पर टीन की चादरे लगी है तथा 5 कमरों की छत फर्सी गार्डर की है। जिनमें से 2 कमरों में शाला का कार्यालय संचालित है। सात कमरों पर टीन शेड लगा है, इन कमरों का टीन शेड, राफटर तथा पर्लिन सड़ चुके बारिश में कमरों में पानी टपकने की संभावना है।
emmmme
तेज हवा या आंधी, तुफान आने से दुर्घटना की आशंका है, दिवारों पर क्रेक आये हुऐ है। भवन का पिछला हिस्सा जीर्णशीर्ण है, पर्याप्त वेंटीलेशन नहीं है। ऐसी स्थिति में संस्था का संचालन अन्य किसी भवन में जिसमें शासन मापदण्ड अनुसार सुविधा उपलब्ध हो संचालित करना सुनिश्चित करे एवं इस कार्यालय को नवीन भवन किरायानामा/छायाचित्र उपलब्ध करावे, जिससे संस्था का नवीनीकरण किया जा सकेगा अन्यथा संस्था का नवीनीकरण नही किया
emme

Be the first to comment on "जर्जर अवस्था में चल रहे इमानवल हा.से. स्कूल का जिला शिक्षाधिकारियों ने किया निरीक्षण"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!