जसपाल अरोरा मित्र मण्डली द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया पौधारोपण

सीहोर। म.प्र.सरकार के महावृक्षारोपण अभियान के तहत जसपाल अरोरा मित्र मण्डली द्वारा स्थानीय टाउन हॉल परिसर पर किसान मोर्चा के प्रादेशिक नेता पं.शंकरलाल शर्मा एवं साथियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक सुन्दरता व धरती माता के श्रंगार के संबन्ध में जानकारी दी एवं कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं, जो दैनिक आवश्यकताओं सांस से लेकर खाद्य पदार्थ, जलाऊ लकड़ी, बहुमूल्य जड़ी बुटी, तेल, फलफूल आदि हमें प्रदान करते हैं। हमें धरती माता का श्रंगार वृक्ष लगाकर करना चाहिये। प्रत्येक किसान भाई अपने खेतों पर कम से कम 5 फलदार वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करे।
इस अवसर पर उपस्थित साथियों में पुरुषोत्तम  मीणा, विजय गुप्ता, शंकरलाल शर्मा, मनोज शर्मा, राजेश गोस्वामी, मुकेश विश्वकर्मा, दिनेश काटारिया, भोजराज यादव, जितेन्द्र साहू, सम्राट कलोता, दीपक पटेल, ताराचंद मालवीय, संतोष वर्मा, बाबूलाल वर्मा, श्याम बरेठा, दुश्यंत दासवानी आदि अनेक जसपाल अरेारा समर्थक मौजूद थे।

Be the first to comment on "जसपाल अरोरा मित्र मण्डली द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया पौधारोपण"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!