जानिए डॉक्‍टर जाकिर नाइक के बारे में ये 20 बातें

मुंबई। अमेरिका पर वर्ष 2001 में एक बड़े आतंकी हमले के साथ दुनिया को दहलाने वाला ओसामा बिन लादेन भले ही दुनिया के लिए आतंकी हो लेकिन डॉक्‍टर जाकिर नाइक उसे आतंकी नहीं मानते हैं। बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद डॉक्‍टर जाकिर का नाम सुर्खियों में है।

बांग्‍लादेश ने की जांच की मांग

ढाका में हुआ आतंकी हमला डॉक्‍टर जाकिर के लिए विवादों की फिर से एक नई शुरुआत की तरह था। बांग्‍लादेश की ओर से भारत से अनुरोध किया गया कि नाइक के भाषणों की जांच की जाए और अब भारत ने इस ओर पहल कर दी है।

लड़कियों की शिक्षा पर नाइक के विचार

आइए आपको नाइक से जुड़ी 10 बातों के बारे में बताते हैं। इन बातों से आप जान सकते हैं कि डॉक्‍टर जाकिर नाइक कौन हैं और क्‍यों वह काफी विवादों में रहते हैं।

  • पेशे से एक डॉक्‍टर नाइक इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेनशन के प्रेसीडेंट हैं।
  • इस्‍लाम को आइने की तरह साफ करके भाषणों से मुसलमानों और गैर-मुसलमानों की मदद का दावा हैं।
  • जाकिर पीस टीवी के मालिक हैं उन्‍हें इस्‍लाम के बारे में काफी उग्र बाते करने के तौर पर जाना जाता है।
  • पीस टीवी की व्‍यूअरशिप करीब 100 मिलियन होने का दावा कर चुके हैं।
  • वर्ष 2012 में सरकार ने इस टीवी पर बैन लगा दिया था।
  • कुछ केबल चैनल्‍स पर उनके चैनल दुबई से टेलीकॉस्‍ट किया जाता है।
  • ‘अगर कोई चोर पुलिस वाले को देखता है तो उसे डर लगता है। तो एक चोर के लिए पुलिसवाला आतंकवादी होता है। ऐसे में हर मुसलमान को चोर के लिए आतंकवादी ही होना चाहिए।’
  • उनका कहना था कि हर मुसलमान को उसके पास मौजूद फीमेल स्‍लेव के साथ सेक्‍स करने का अधिकार है।
  • 9/11में ओसामा बिन लादेन का कोई रोल मानने से इंकार और लादेन को इस्‍लाम के दुश्‍मनों से लड़ने वाला बताया।
  • डॉक्‍टर जाकिर नाइक ने ही सानिया मिर्जा को खेलते समय ढंग के कपड़े पहनने को कहा था।
  • लड़कियों को स्‍कूल नहीं जाना चाहिए क्‍योंकि स्‍कूल से पास होकर निकलने पर वह वर्जिनिटी खो चुकी होती हैं।
  • उन्‍होंने लड़कियों के स्‍कूलों को पूरी तरह से बं द करने की भी वकालत की है।
  • लड़कियों को सोने के गहने नहीं पहनने देने की बात भी बोल चुके हैं।
  • जाकिर ने कहा है कि मुसलमानों के घरों पत्नियों को पीटना कभी भी बुरी बात नहीं रही है।
  • उनके भाषणों की वजह से कनाडा और यूके के अलावा कुछ और देशों में उनकी एंट्री बैन है।
  • कुछ लोग उन्‍हें सलाफी विचारधारा का प्रतिनिधि मानते हैं तो कुछ वहाबी विचारधारा से जोड़कर देखते हैं।
  • वह अपने ज्‍यादातर भाषण उर्दू या अरबी में नहीं बल्कि अंग्रेजी में देते हैं।
  • अक्‍सर सूट या फिर टाई में नजर आते हैं और साथ ही टोपी भी पहने रहते हैं।
  • कहते हैं कि जो लोग इस्‍लाम को छोड़ चुके हैं और उसके खिलाफ बातें करते हैं उन्‍हें मौत की सजा देनी चाहिए।
  • वर्ष 2013 में नाइक को दुबई इंटरनेशनल होली कुरान अवॉर्ड की ओर से पर्सनाल्‍टी ऑफ द इयर अवॉर्ड।

Be the first to comment on "जानिए डॉक्‍टर जाकिर नाइक के बारे में ये 20 बातें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!