जिला फुटवाल संघ द्वारा इन्टर स्कूल फुटवाल प्रतियोगिता अयोजित

 
सीहोर। रमेश सक्सेना म.प्र.फुटवाल संघ के संरक्षक होना जिले के लिए गौरव की बात है फूटबाल के उत्थान के लिए जो प्रयास वो कर रहे है। इससे जिले में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जन्म ले रहे है। 
भरतलाल शर्मा जिला फुटवाल संघ द्वारा इन्टर स्कूल फुटवाल प्रतियोगिता का प्रथम मैच आवासीय विरुद्ध शारदा विद्या मंदिर के बीच खेला गया दोनों ही टिमों ने शानदार प्रदर्शित खेल का किया। जिसमें शारदा की ओर से सिवांग ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। आवासीय की टीम ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी आवासीय की टीम ने अक्रामक खेल खेलते हुए रवी मेवाड़ा ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ले आया अंतिम समय तक दोनों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी देानों का गोल एक-एक ही रहा।
fotbal
आज के मुख्य अतिथि भरतलाल शर्मा जिला खेल अधिकारी प्रदीप राठौर ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाऐं दी। शुक्रवार को दूसरा मैच सेंट टेन्स स्कूल विरुद्ध लूर्दमाता के बीच खेला गया। लुर्द माता शानदार खेल का प्रदर्शन किया। परन्तु किस्मत ने उनका साथ नही दिया, सेंट टेन्स स्कूल की टीम ने अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रही। पहला गोल कपिल वर्मा ने पहले हॉक के 16 मीनट मारा और 22 वे मीनट में दूसरा गोल करके पहले हॉक में टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हॉक में संघर्ष लूर्द माता के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त फुटवॉल खेल का प्रदर्शन किया और सेंट टेन्स की टीम की बढ़त को 2 गोल से आगे नही बडऩे दिया। लूर्दमाता की ओर से प्रखर अग्रवाल एवं आदर्श ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 
fottt
म.प्र. फुटवाल संघ के संरक्षक श्री रमेश सक्सेना के अनुसार जो खिलाड़ी शाला की ओर से अच्छा खेलता है और पुरे खिलाड़ी ना होने के कारण टीम नही बन पाती इसलिये इंडियन सुपर लीक के अनुसार प्रत्येक टीम को दो-दो खिलाड़ी देने की सहमति जिला फुटबाल संघ को दी है। श्री सक्सेना ने इन खिलाडिय़ों को टीम में ड्रा सिस्टम से खिलाडिय़ों को दिया जायेगा। इसकी कमेटी में ऋषि चतुर्वेदी, मनोज अहिरवाल, अरुण राठौर, आनन्द उपाध्याय के द्वार समिति के सिनियर नेशनल खिलाडिय़ों को शामिल किया। 
fotto

Be the first to comment on "जिला फुटवाल संघ द्वारा इन्टर स्कूल फुटवाल प्रतियोगिता अयोजित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!