जिले के श्रमजीवी पत्रकारों ने एकजुटता के साथ मजदूर दिवस पर 22 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े को सौंपा

आज सीहोर जिले में श्रमजीवी पत्रकारों ने एकजुटता के साथ जिला श्रमजीवी पत्रकार संगठन के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय  मजदूर दिवस पर 22 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े को सौंपा | स्थानीय मोती बाबा मंदिर रोड स्थित लवकुश गार्डन में सभी पत्रकार उपस्थित हुए | यह पहला अवसर था जबकि बड़ी संख्या में जिले के कौने -कौने में कार्यरत फुल टाइमर  श्रमजीवी पत्रकारों ने एकजुटता के साथ सीएम के नाम संबोधित  अपनी 22 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिला प्रशासक को सौंपा | 
जिले के सभी ब्लाको से आये श्रमजीवी पत्रकार सबसे पहले तहसील चौराहे स्थित गाँधी पार्क पहुंचे | यहाँ उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये | इसके बाद वाहन रैली की शक्ल में जिला कंपोजिट भवन पहुंचे | नारेबाजी कर पत्रकरों ने अपने तेवर दिखलाये और फिर  22 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े को सौंपा | 
इस मौके पर  कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े ने उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा की उनकी मांगो के समाधान निकालने की इमानदारी से कोशिश की जाएगी | इस मौके पर जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप एस चौहान , जिला संरक्षक आर डी गोहिया , जिला महासचिव ए आर शेख मुंशी , वरिष्ठ फोटोलाजिस्ट संतोष कुशवाह , संभागीय उपाध्यक्ष रउफ लाला और परवेज खान , सचिव मुकेश मेहता और संतोष सिंह  , आष्टा ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शर्मा ,  रेंहटी ब्लाक अध्यक्ष शरण तिवारी ,  इछावर ब्लाक  अध्यक्ष हेमंत शर्मा , जावर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सोनी ,सीहोर से कपिल सूर्यवंशी ,अखिलेश गुप्ता , गोलू  , रेंहटी से  कमलेश वैष्णव , बलराम सिसोदिया , जीएस चौहान , सर्वेश चौहान , आनंद विश्वकर्मा  , मुकेश साहू ,विनय नागर  आष्टा से प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल , मो सादिक , के एल शर्मा , श्याम शर्मा , अशोक शर्मा , मोहित सोनी , अनिल मालवीय , जावर से कमलेश खत्री , जीवन सिंह ठाकुर , रूपचंद जैन समेत जिले के फुल टाइमर श्रमजीवी पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |

Be the first to comment on "जिले के श्रमजीवी पत्रकारों ने एकजुटता के साथ मजदूर दिवस पर 22 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े को सौंपा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!