जुलाई में जारी टॉप 20 सरकारी वेकेंसी : IBPS पीओ, आरआरबी, एफसीआई, एमपीएससी, डाक, आर्मी, बैंक

युवाओं को जुलाई में सरकारी नौकरियों के अवसर लगातार मिल रहे हैं। 01 से 09 जुलाई तक 70 से ज्यादा संगठनों ने वेकेंसी के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इतनी सारी वेकेंसी पर लगातार नजर रखना युवाओं के लिए कठिन होता है। आपकी सहायता के लिए इनमें से टॉप 20 नौकरियों के बारे में ‘Httvnews.com  आपको बता रहा है। इनमें चपरासी, क्लर्क, पीओ, ट्रेनी, डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर सहित कई पद हैं।

सबसे पहले बात बैंकिंग भर्ती (Bank Jobs) की करते हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में आईबीपीएस से दो बड़ी वेकेंसी जारी की है। इनमें देश के टॉप 20 बैंकों में पीओ की नौकरी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क व अन्य पदों पर नौकरी शामिल हैंं। बैंक की तैयारी करने वालों को आईबीपीएस पीओ और आईबीपीएस आरआरबी भर्ती का इंतजार रहता है। नैनीताल बैंक और आंध्रा बैंक में भी आप आवेदन कर सकते हैं।

एफसीआई ने राजस्थान, कर्नाटक के लिए भर्ती निकाली हुई है। विजाग स्टीन प्लांट में जूनियर ट्रेनी के तौर पर नौकरी का मौका है। आर्मी में नौकरी करना देश सेवा का बड़ा उदाहरण माना जाता है, ऐसे में आर्मी एयर डिफेंस रिकॉर्ड्स में अवसरउपलब्ध है।

इसके साथ-साथ विजाग स्टील प्लांट, एमपीएससी, छत्तीसगढ़ व्‍यापम, जेआरएचएमएस, महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल,हिमाचल प्रदेश पुलिस, एमपीपीकेवीवीसीएल, आरएमएलआईएमएस, नैनीताल बैंक, आंध्रा बैंक, राजकोट नागरिक सहकारी बैंक, एसएसए असम, त्रिपुरा सरकार, मझगांव डॉक, आर्मी एयर डिफेंस रिकॉर्ड्स, ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री, IBPS PO,IBPS RRB, एफसीआई, पुणे नगर निगम सहित कई संगठनों ने वेकेंसी जारी की है।

 

 

Be the first to comment on "जुलाई में जारी टॉप 20 सरकारी वेकेंसी : IBPS पीओ, आरआरबी, एफसीआई, एमपीएससी, डाक, आर्मी, बैंक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!