टेरीज़ा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं

ब्रितानी महारानी एलिज़ाबेथ ने कंज़रवेटिव पार्टी की नेता टेरीज़ा मे को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

इससे पहले डेविड कैमरन ने महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया.

प्रधानमंत्री पद छोड़ने से पहले कैमरन ने कहा कि उन्होंने देश को उससे कहीं ज़्यादा मज़बूत छोड़ा है जितना उन्हें छह साल पहले मिला था.

इस मौक़े पर उन्होंने अपने साथियों, नौकरशाहों और अपने परिवार को धन्यवाद दिया.

कैमरन ने अपनी उत्तराधिकारी टेरीज़ा मे के बारे में कहा कि वो एक मज़बूत नेतृत्व देंगी.

डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह के बाद अपना पद छोड़ने का फ़ैसला किया था.

टेरीज़ा मे अब तक कैमरन की सरकार में गृह मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाल रही थीं.

59 साल की टेरीज़ा मे, मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हैं.

वो 1997 से लगातार ब्रिटेन की संसद की सदस्य हैं और अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी ख़ूब मशहूर रही हैं.

माना जाता है कि उनके पास सैंडलों का अच्छा ख़ासा क्लेक्शन है.

टेरीज़ा मे कह चुकी हैं कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने के बारे में कोई भी फैसला 2016 ख़त्म होने से पहले संभव नहीं है.

उन्होंने कहा है कि यूरोपीय संघ की सदस्यता के मुद्दे पर अब दूसरा कोई जनमत संग्रह नहीं होगा.

कैमरन ने टेरीज़ा मे से कहा है कि वो देश को जितना संभव हो सके यूरोपीय संघ के क़रीब रखें.

Be the first to comment on "टेरीज़ा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!