ठग ने लोकसभा अध्यक्ष के बेटे को भी नहीं बख्‍शा, 22 लाख ठगे

मध्यप्रदेश में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिस के गले में आफत लटक गई है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे और मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब के सचिव मिलिंद महाजन के साथ एक ठग ने 22 लाख रुपये की हेराफेरी कर दी। ठगी करने वाला व्यक्ति मूल रूप से केरल का बताया जा रहा है जो यूएई में रहता है। मामले में इंदौर के थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार मिलिंद महाजन ने साल 2013 में इंदौर फ्लाइंग क्लब के लिए एयरक्राफ्ट का इंजन खरीदने के लिए शारजहा की एक कंपनी से डील की थी। इस डील में केरल निवासी आनंद सुब्रमणयम नाम के व्यक्ति ने बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। आनंद ने इंजन के फोटो मिलिंद के पास भेजे थे, जिन्हें देखकर मिलिंद ने डील फाइनल कर दी थी।

उन्होंने पैसे भी आनंद के एकाउंट में जमा करा दिए थे। लेकिन जब बात इंजन की डिलीवरी की आई तो वह कन्नी काटने लगा। इस पर मिलिंद ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आनंद ने कंपनी से डील के संबंध में कोई बात नहीं की थी और पैसे खुद ही डकार लिए। अब न वह पैसे वापस कर रहा है और न ही माल की सप्लाई। मामले में इंदौर के एरोड्रम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Be the first to comment on "ठग ने लोकसभा अध्यक्ष के बेटे को भी नहीं बख्‍शा, 22 लाख ठगे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!