डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें

स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह की अपील 

भोपाल :लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने प्रदेशवासियों से संक्रामक रोगों के प्रति ऐहतियात बरतने की अपील की है। श्री सिंह ने कहा कि डेंगू आमतौर पर दिन में काटने वाले मच्छर एडीज के कारण होता है। डेंगू के प्रारंभिक लक्षणों में लगातार बुखार, आँखों के पीछे दर्द प्रमुख है। बीमारी बढ़ने पर शरीर में लाल चकत्ते आदि भी हो सकते हैं। ऐसा होने पर अविलंब चिकित्सक की सलाह लें।

डेंगू से बचने के लिये लोग पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, छत, घर और घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें। जिन स्थानों से पानी खाली करना मुश्किल है, उसमें मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन ऑयल डालें, जिससे लार्वा नहीं पनपेगा। घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दें। सप्ताह में एक बार अपनी टंकी, डिब्बा, बाल्टी आदि का पानी खाली कर दोबारा भरने के पहले अच्छी तरह सुखा लें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

एक जुलाई से 25 अगस्त तक 20 जिलों में डेंगू के 128 मरीज पाये गये हैं। वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के 8 मरीज उपचाररत हैं।

Be the first to comment on "डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!