डॉ एस बी तांबी को कॉलेज से हटाने हेतु कॉलेज में ताला बन्दी

अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद ने आर ए के कृषि महाविद्यालय में की ताला बन्दी एवं चरणबद्ध आन्दोलन की दी चैतावनी
सीहोर। आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर मे व्याप्त समस्याएँ लगातार कई महीनों से चली आ रही है। जिसको लेकर कुलपति, कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन देते आ रहे है एवं सभी समस्याओं से अवगत कराते आयें है। महाविद्यालय में अधीष्ठाता डॉ एस बी तांबी को हटाने हेतु कई बार ज्ञापन दे चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है जब भी कोई विश्वविद्यालय की जाँच समिति आती है। अधीष्ठाता के ऊपर लगे आरोपों को लीपा पोती करते आयें है एवं हर बार अधीष्ठाता को विश्वविद्यालय के आलाधिकारीयों द्वारा बचाया जाता है !
जबकि अधीष्ठाता पर कई बार गंभीर आरोप लगते आएँ है चाहे वह कॉलेज को सुचारू रूप से ना चलाने का मामला हो, छात्रों को धमकाने वाला मामला या फिर भ्रष्टाचार का मामला हो छात्रों की आवाज को पुलिस की धमकी देकर दबाया जाता रहा है। छात्रों को मानसिंक  तौर पर प्रताडित किया जाता रहा है और कॉलेज में साफ – सफाई, छात्रावासों की मरम्मत एंव कॉलेज के विकास के लिए हर साल आने वाले फण्ड को गलत तरीके  से नियमो को ताक में रखकर एक ही महीनें में खत्म कर दिया जाता है और कईयौ के फर्जी बिल वाउचर लगा दियें जाते रहे है।
इनके पति देव तांबी जी को भी अपनी पत्नि अधीष्ठाता का रोब दिखाने की आदत है। ऐसे और भी कई मुददों को लेकर कोई कार्यवाही नही होने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद ने 4-5 घण्टों तक कॉलेज में ताला बन्दी कर जमकर नारेवाजी की एवं कृषि प्रमुख लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने चैतावनी देते हुए कहा की अगर अधीष्ठाता को तुरंत निष्कासित नही किया गया तो विद्यार्थि परिषद आन्दोलन को जारी रख एक विराट आन्दोलन का स्वरूप देंगी।
(Demo Pic)
आन्दोलन में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक निखिल कुईया, जिला संयोजक कुलदीप सिंह राजपूत, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमित दांगी, नगर मंत्री सत्यम राठौर, सुनिल सिंह परमार, सुरेश दांगी, धरम वीर किरार, सोनू राजपूत, राहूल मीणा, भरत ठाकुर, लक्की सक्सेना, यश सैन, आलोक सिंह राणा, राहुल पटेल, राजा मोर्य, शिभम टंडन, सरवेस व्यास, आशीष मालवीय, रिषी सोनी, रागिनी ठाकुर, हिमान्शी कुश्वाहा, राहुल शारदे, सौरभ धाकड, गौरव चौहान, अंकित मालवीय, देवेन्द्र मेंवाडा, अरविन्द मेवाडा, योगेश जयसवाल, आकाश शर्मा, कार्तिक गौर, राजकुमार दांगी, तनू मालवीय, शीतल भावसार और भी कई संख्या में विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता एंव कॉलेज के छात्र-छात्राएं मोजूद थें।

Be the first to comment on "डॉ एस बी तांबी को कॉलेज से हटाने हेतु कॉलेज में ताला बन्दी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!