तीन दिन के अन्तराल से चौथे दिन जल प्रदाय किया जावेगा

 
सीहोर। विगत वर्ष हुई अल्प वर्षा के कारण सीहोर नगर में जल प्रदाय के प्रमुख स्त्रोतों में से पार्वती बंधान को छोडक़र जमोनिया एवं भगवान पुरा जलाशयों में क्रमांश:२५ प्रतिशत एवं१८ प्रतिशत मात्रा में ही जल भण्डार हुआ था। जल स्तर में भी तेजी से गिरावट आरही है। यदि वर्तमान जल प्रदाय का अन्तराल दो दिन छोडक़र तीसरे दिन जारी रखा गया जो पार्वती बंधान एवं जमोनिया जलाशय से १५ मई २०१८ तक तथा भगवानपुरा  जलाशय से माह मार्च २०१८ तक ही जलापूर्ति किया जाना संभव होगा।
उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टि गत रखते हुये नगर पालिका परिषद सीहोर ने यह निर्णय लिया है। कि दिनांक १९ जनवरी २०१८ से तीन दिन के अंतराल से चौथे दिन जलप्रदाय किया जावेगा। पानी की कमी के कारण होने वाली कठनाई को देखते हुये नगर में स्थापित अधिकतम हेण्डप पों एवं कूपो को चालू रख कर जलापूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जावेगा। ग्रीष्म ऋतु में टेंकरो के माध्यम से जलापूर्ति हेतु कार्य योजना तैयार कर शासन को स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी है। आगामी पेयजल संकट को देखते हुये नगर के समस्त नागरिकों से परिषद यह अपील करती है। कि जितना आवश्यक हो उतना ही पानी का उपयोग करें पानी को व्यर्थ न बहायें। तथा वर्षा ऋतु में रूफ वॉटर हार्बेस्ंिटग को अपनाकर भविष्य में होने वाले  जल संकट से निपटने में सहयोगि बनें।

Be the first to comment on "तीन दिन के अन्तराल से चौथे दिन जल प्रदाय किया जावेगा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!