तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा सम्पन्न

Journalist S.Aamir Khan 

भोपाल। ईटखेड़ी के पास घासीपुरा में 69वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के आखिरी दिन सोमवार को दिन की नमाज में हुजूम उमड़ पड़ा। इसके साथ ही अमन चैन और खुशहाली की दुआ के साथ इसका समापन हुआ ।

isteme

 

इस तीन दिवसीय जलसे में आए 10 लाख धर्मावलंबियों को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस्लाम की शिक्षा देकर नेक रास्‍ते पर चलने की सलाह दी।

istemmea

आयोजन के लिए राजधानी के ईंटखेड़ी में करीब 50 एकड़ से ज्‍यादा के क्षेत्र में टेंट लगाए गए थे।

istema

यहां लोगों को ठहरने एवं खाने-पीने की पूरी व्‍यवस्‍था की गई थी। भोपाल में यह आयोजन पहली बार 1944 में हुआ था। तब इसमें महज 14 लोग शामिल हुए थे और साल दर साल इसकी संख्या में इजाफा होता गया।

itemsme

आज दुनिया में यह तीसरे स्‍थान पर आ गया है।

isteme

istema

istemmea

 

Journalist S.Aamir Khan 

Be the first to comment on "तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा सम्पन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!