तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर 35 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपेगा

सीहोर। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओ.पी.कटियार जी के नेतृत्व मे प्रदेश के सभी कर्मचारियो की लंबित मांगो के लेकर सरकार के साथ मिलकर हल करने के लिये कई बार चर्चा की लेकिन कर्मचारियो की मांग हल नही की गई । 
प्रंातीय आवहान पर दिनांक 05.10.2016 को शाम 4.00 बजे म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं जिले के सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कर्मचारियो द्वारा माननीय कलेक्टर श्री सुदाम खांडे को 35 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा जायेगा । 
जिसमे प्रमुख मांगे राज्य के सभी कर्मचारियो की छटवें वेतनमान की वेतन विसंगतियो को पहले दूर किया जावे । इसके बाद सातवा वेतनमान केन्द्र के समान जस का तस लागू करने, ग्रेड पे केन्द्र के समान लागू करने, केन्द्र के समान ग्रह भत्ता दिया जावे, लिपिक वर्ग को मंत्रालय के समान वेतनमान स्वीकृत किया जावे, शिक्षको को समयमान वेतनमान एवं पदोन्नति दी जाये ।
ब्रहम स्वरुप समिति व अग्रवाल वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारी हितो की सिफारिशो को लागू किया जावे । शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग को समयमान वेतनमान, ओवर टाईम भत्ता, ग्रामीण विस्तार अधिकारी, वन कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, वाहन चालको की भर्ती से रोक हटाने, डाक्टरो के समान पैरामैडिकल के स्टाफ को रात्रि कालीन एवं ग्रामीण भत्ता दिया जावे । 
संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, गुरुजी, आगंनवाडी, आशा कार्यकर्ता, कोटवार आदि कर्मचारियो को नियमित किया जावे । 
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय प्रांतीय सचिव सुन्दर लाल राठौर, सुरेश विष्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सिद्धू सिंह ठाकुर, अभय नागर, अखलेश गगंवार, दिलीप राठौर, मनोज गुप्ता, अशोक नायक, दीपक गोलवलकर, नरेन्द्र बगवैया, एन.पी.खरे, सुधीर दुबे, राजेन्द्र गांधी, कन्हैया लाल चौहान, गोपाल दास सोनी, राम बाबू सक्सेना, अनुराग रावल, सुनील गिरोठिया, आदर्श शास्त्री, सुशील मिल्टन, उमेश डोरे आदि ने कर्मचारियो से अपील की है कि वे 05/10/2016 को शाम 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।

Be the first to comment on "तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर 35 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपेगा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!