तेज बहादुर यादव गिरफ्तारी केस में BSF की सफाई, गिरफ्तारी की खबर गलत

रेवाड़ी(एएनआई)। जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मीला ने बीएसएफ पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति को गिरफ्तार कर मानसिक तौर पर प्रताणित किया जा रहा है। शर्मीला का कहना है कि उसके पति तेज बहादुर यादव ने फोन कर ये जानकारी दी थी। शर्मीला यादव के इस बयान के बाद दैनिक जागरण ने ट्विटर के जरिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।
दैनिक जागरण द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद बीएसएफ ने ट्वीट कर बताया कि तेज बहादुर यादव की गिरफ्तारी की खबर बेबुनियाद है।
शर्मिला ने बताया कि उनका रिटायरमेंट एक घंटे के अंदर रद कर दिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

शर्मिला के इस बयान के बाद बीएसएफ ने प्रतिक्रिया में कहा, ‘बीएसएफ जवान तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वीआरएस को लंबित सीओआई और इसकी सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए रद किया गया है। इस बारे में तेज बहादुर को सूचित कर दिया गया था।’ तेज बहादुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद भी कई जवानों ने सेना की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपना वीडियो शेयर किया।

Be the first to comment on "तेज बहादुर यादव गिरफ्तारी केस में BSF की सफाई, गिरफ्तारी की खबर गलत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!