दर्जी समाज सीहोर का अन्नुकट महोत्सव सम्पन्न

सीहोर। सीहोर जिले में ंअपनी अलग पहचान बनाने वाला श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर नगर हारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वष भी द्वितिय अन्नुकट महोत्यव का आयोजन 26/11/2017 दिन रविवार शाम 6:00 बजे से भव्य अन्नुकट प्रशादी का आयोजन किया। आयोजन समिति के सदुल डाबी द्वारा अन्त जानकारी देते हुये बताया की अन्नुकट महोत्सव को भव्य रूप देने हेतु समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा 10/15 दिन से प्रशादी की जा रही थी। कार्यक्रम श्री सुन्दर गार्डन सीहोर पर शाम 5:50 बते की गुमचन्द्र जी महाराज की संगीतमय आरती प्रारम्भ की गई। इसके पश्चात भजन मण्डली द्वारा भजन की सुन्दर प्रस्तुती दी गई। जिसमें सभी महिलाओं, पुरूष, बच्चों ने आनन्द लिया एवं अन्नुकट प्रशादी गृहण की गई। कार्यक्रम में सीहोर भाजपा के पूर्व विधायक रमेश जी सक्सेना, बैंक अधक्ष उषा जी सक्सेना, नपा के पूर्व अध्यक्ष नरेश जी मेवाड़ा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन, भगवत आर्चाय श्री मोहितराम जी पाठक, श्री नरेन्द्र जी मोदी पनीर फेक्ट्री वाले, पं. हर्षित जी शास्त्री, श्री मुखीया जी श्रीजि मंदिर सहित समाज के बाहार से पधारे हुये स्वाजातिय इछावर, लाडकुई, नरसुल्लागंज, आष्टा एवं कुरावर मंडी से भी अनेक समाज बन्धुओं ने अन्नुकट में पधार कर अन्नुकट महोत्सव की गरीमा बडाई, अन्नकूट में समाज के साथ अन्य धर्म प्रेमी भक्त ने भजन का एवं प्रशादी का आनन्द लिया7 कार्यक्रम का सफल बनाने में सभी सामाजिक बन्धुओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में श्री अन्नकूट महोत्सव प्रभारी भोलाप्रशाद महेश्वरी, समाज अध्यक्ष देवेन्द्र आर्य, सचिव दिनेश सोलंकी मुनी जी, उपाध्यक्ष शिवनारायण डाबी, प्रकाश महेश्वरी, बाबूलाल जी महेकश्वरी निपानिया बोल, मनोज परिहार, श्याम दयाल मेहता, रामदयाल मेहता, शिव मेहता, मोहन परिहार, ओमप्रकाश महेश्वरी हीरापुर वाले, आनन्द महेश्वरी, रामचंदर मामा, मोहन परमार, ललित जी छापर वाले, श्री रूकमणी मेहता, मण्डल अध्यक्ष पार्वती गेहलोत, आशा परमार, हेमलता महता, सरला मेहता, कविता जाधव, सचिव समाज जन ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर समाज का आभार व्यक्त किये। 

Be the first to comment on "दर्जी समाज सीहोर का अन्नुकट महोत्सव सम्पन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!