दलित मजदूर के पुत्र के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

 
सीहोर। डॉ. अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक बेजुवान अधिकार परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने सीहोर जिले पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपुरिया को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम लसुडिय़ा परिहार के दलित मजदूर अर्जुन पुरविया के पुत्र दीपक पुरविया के साथ किराने की दुकान पर सामान लेते समय ग्राम के प्रभावशाली दबंग तथा आदतन अपराधी जितेन्द्र ठाकुर तथा सके भाई सुशपाल ठाकुर द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर गंभीर चैटें पहुचाई गई। जिससे मजदूर के पुत्र दीपक को 12 टाकें आये हैं, जो जिला चिकित्सालय सीहोर में जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। सीटी कोतवाली सीहोर में पीडि़त परिवार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने पर अनावेदकगणों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 3(1) आर., 3 (1) एस. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। किन्तु पुलिस के द्वारा हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। दलित मजदूर परिवार भय के कारण गांव नहीं जा पा रहे हैं। अधिकार परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रमुख रुप से देवेन्द्र विश्वकर्मा, अर्जुन पुरविया, रामचन्दर पुरविया, राजु पुरविया, श्रीमति रामकुंवर पुरविया, श्रीमति रेशम पुरविया, श्रीमति राप्यारी पुरविया इत्यादि लोग प्रमुख है। 
labour

Be the first to comment on "दलित मजदूर के पुत्र के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!