दिनांक 8 अपै्रल 2017 को जिला न्यायालय सीहोर में नेषनल लोक अदालत

Sehore :दिनांक 8 अपै्रल 2017 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेष में नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष (श्री ऋषभ कुमार सिंघई) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्षन में दिनांक 08/04/2017 को जिला एवं तहसील न्यायालय सीहोर में भी नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेषनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्ररकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), वैवाहिक प्रकरण, प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/विद्युत संबंधी प्रकरण, लाभों से संबंधित है। दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेषन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है।  
संबंधित पक्षकारो से अनुरोध है कि वे अपने प्रकरण के संबंध में जिला न्यायालय में उपस्थित होकर नेषनल लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या मंे निराकरण करायें तथा नेषनल लोक अदालत को सफल बनाये।

Be the first to comment on "दिनांक 8 अपै्रल 2017 को जिला न्यायालय सीहोर में नेषनल लोक अदालत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!