दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, कई जगहों पर बारिश

Zeba Qudari For Httvnews

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम के मिजाज ने कुछ करवट से ली है. सोमवार की दोपहर के बाद से राजधानी के कई क्षेत्रों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चल रही है. साथ ही आसमान में बादल भी छाए हुए है. पिछले कई दिनों से सूरज की तपन से बेचैन दिल्ली वासियों को इससे राहत मिली है।

दूसरी ओर धूल के कारण दिन में ही अंधेरा छाने से कई फ्लाइटें प्रभावित हुई है. उधर, नोएडा सेक्टर-18 में स्थित डीएलएफ मॉल के गेट नंबर-6 के पास लगा एक बड़ा होर्डिंग आंधी के कारण ऑल्टो कार पर जा गिरा. इस हादसे में कार सवार 2 लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Photo By ZeQu

ze1 ze2 Ze

पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ऑल्टो कार का नंबर DL3C BL 4491 है. तेज आंधी के कारण कई फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पा रही है. कुछ उड़ानों को वापस एनसीआर के हवाई क्षेत्र के बाहर भेज दिया गया है।

कई जगहों पर बारिश की भी खबर है, जिससे मौसम तो सुहाना हुआ ही है, लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. गाजियाबाद में भी धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे लोगों को दिन में भी गाड़ियों के हेडलाइट जलाने पड़ रहे है।

Be the first to comment on "दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, कई जगहों पर बारिश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!