दिल्ली: फॉइल पेपर में हवाला के 3.5 करोड़ लेकर जा रही थी एयर होस्टेस, गिरफ्तार

नई दिल्ली: जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस को हवाला के आरोप में डीआरआई ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से डॉलर बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक उसने खाने के पैकेट में अल्यूमिनियम फॉइल में लपेट कर 80 हजार अमेरिकी डॉलर नकद रखे थे। यह रकम दिल्ली से हांग कांग जाने वाली फ्लाइट में रखी जा रही थी। डीआरआई को सूचना मिली थी कि हवाई अड्डे पर तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से हवाला करोबारी बड़ी मात्रा में देश से बाहर विदेशी मुद्रा भेज रहे हैं। इसके बाद यह छापेमारी की गई।

सूत्रों की मानें तो महिला परिचालिका ने स्वीकार कर लिया है कि वह 50 फीसदी की हिस्सेदारी पर यह काम करती थी। उसने बताया कि यह काम वह लंबे समय से कर रही थी। उससे मिली सूचना के आधार पर डीआरआई कई और स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि डीआरई सहित विभिन्न एजेंसियां इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक कितनी रकम भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि किसी एयरहोस्टेस की ओर से इस तरह से विदेशी मुद्रा की तस्करी करने का यह संभवत: पहला मामला है।

Be the first to comment on "दिल्ली: फॉइल पेपर में हवाला के 3.5 करोड़ लेकर जा रही थी एयर होस्टेस, गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!