दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी, शनिवार से शुरू होंगे दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में दाखिले के लिए शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही दाखिले की शुरुआत होने जा रही है। इस लिस्ट के आधार पर शनिवार (01 जुलाई), सोमवार(03 जुलाई) व मंगलवार (04 जुलाई) तक
दाखिले हो सकेंगे। पहली लिस्ट के दाखिले के पहले दूसरे दिन जहां तकनीकी दिक्कतों के कारण छात्रों को कॉलेज व कोर्स के
मुताबिक फॉर्म निकालने में परेशानी हो रही थी, वहीं तीनों दिन फीस जमा कराने को लेकर भी दिक्कत हुई थी। ऐसे में प्रशासन
इस लिस्ट के दाखिले के लिए पूरी तरह से तैयार है

पहली लिस्ट में कुछ ही कॉलेजों में कुछ कोर्सेज की सीटें भरी हैं, ऐसे में छात्रों के पास कोर्सेज में दाखिलों को लेकर काफी
गुजाइंश है। प्रशासन की सलाह है कि छात्रों को पहली कट ऑफ की तरह ही छात्रों को कॉलेज व कोर्स के लिए ऑनलाइन
चयन कर उस फॉर्म को डाउनलोड करकेजाना होगा। जब तक कॉलेज दाखिला ऑनलाइन दाखिला मंजूर नहीं करेगा तब तक
छात्र ऑनलाइन फीस का भुगतान नहीं कर सकेगा।

पहली लिस्ट में जिस तरह से फीस को लेकर परेशानी हुई उसके बाद प्रशासन ने फीस जमा कराने की अवधि को बृहस्पतिवार
आधी रात 11.59 तक के लिए बढ़ा दिया दिया था। अब दूसरी कट ऑफ के साथ ही एक बार छात्र दाखिला पोर्टल पर बड़ी
संख्या में पोर्टल पर लॉग इन करेंगे। ऐसे में पोर्टल पर ट्रैफिक बढने के कारण समस्या न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
है।

पहली लिस्ट के आधार पर नामी कॉलेजों में भी बीकॉम, ईको, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत की नहीं भर पाई है। ऐसे में दाखिले की अपार संभावनाएं छात्रों केपास हैं। छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि इस कट ऑफ में जिस भी कॉलेज केजिस भी कोर्स में दाखिला मिल रहा हो उसे वहां अपनी सीट पक्की करनी होगी। प्रशासन की सलाह है कि कट ऑफ देखने के बाद कॉलेज की
कट ऑफ पर जाकर भी दाखिला गाइडलाइंस जरुर देख लें।

दाखिले के समय जरूरी दस्तावेज:

.दसवीं की बोर्ड परीक्षा का सर्टिफिकेट।
.दसवीं की मार्कशीट।
.बारहवी का मार्कशीट।
.बारहवीं का प्रोविजनल या ओरिजनल सर्टिफिकेट।
.चरित्र प्रमाण पत्र (हालिया जारी)।
.बोर्ड या यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट या स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट।
.स्वप्रमाणित दो से चार पासपोर्ट साइज फोटो।
.छात्र के नाम जारी एससी/एसटी/पीडब्लयूडी/कश्मीरी विस्थापित का सर्टिफिकेट।
.छात्र के नाम जारी ओबीसी सर्टिफिकेट (नॉन-क्रीमी लेयर के लिए)
.ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए आय प्रमाण पत्र(स्वयं सत्यापित)

Be the first to comment on "दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी, शनिवार से शुरू होंगे दाखिले"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!