दीनियात मुनज़्ज़म मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसा में वार्षिक समारोह का आयोजन !

इफ्तेखार नसीम की रिपोर्ट
 
Sehore . सीहोर नगर के दीनियात मुनज़्ज़म मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसा ,मस्जिद मोरसली सिपाहीपुरा क़स्बा में वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ !
 
कार्यक्रम की शुरुआत में मदरसे के प्रधान अध्यापक ज़नाब आलिम मोहम्मद मेहफ़ूज़ साहब ने क़ुरान की रोशिनी में दीन की बातें बताई ! देर रात तक चले कार्यक्रम में मरदसे में अध्ययन करने वाले बच्चों ने क़ुरान की आयतों सुनाकर सभी का मन मोह लिया ! बच्चों में उत्साहित का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता था कि कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से शुरू होना था लेकिन बच्चे शाम 7 बजे से ही पहुंच गए थे !
 
बिजली गई लेकिन कम न हुआ जोश
 
किसी कारण से मस्जिद में बिजली चली गई लेकिन बच्चो से काम रौशनी में ही जोश के साथ
अरबी में गिनती , पानी पीने से पहले की दुआ , खाना खाने से पहले की दुआ , आदि सुनाकर अभिभावको का मन मोह लिया !
कार्यक्रम  में  प्रस्तुत  देते बच्चे
तो वही बच्चो द्वारा सवाल ज़वाब का भी एक हिस्सा रखा गया जिस में बच्चो से आपस में इस्लम सम्बंधित सवाल ज़वाब किये ! बच्चो द्वारा क़ुरान की आयतों को अरबी उर्दू और इंग्लिश में अनुवाद कर सुनाया गया ! छोटे छोटे बच्चो बच्चो ने अपनी कार्यक्रम में प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हज़रात मुफ़्ती शमसुद्दीन साहब ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की !
 
समारोह की अध्यक्षता जनाब अनवर उद्दीन साहब (बाबूजी ) साहब ने की !
अपने रिजल्ट को दिखते हुए मदरसे के छात्र  छात्रा
 
यह रहे टॉपर
 
कक्षा नर्सरी
 
युबना पिता जनाब लक़ीक़ साहब
आलिया पिता जनाब आरिफ साहब
 
कामिल पिता जनाब ज़हीर साहब
 
कक्षा पहली छात्र
 
अर्शी पिता जनाब मोहम्मद सादिक़ साहब
फ़ुरक़ान पिता जनाब हाफ़िज़ क़मर साहब
साद पिता जनाब नौशाद अख्तर साहब
 
कक्षा पहली छात्रा
 
महक पिता जनाब अब्दुल रहीम साहब
 
ज़िकरा पिता मोहम्मद अशरफ साहब
 
ज़ीनत पिता मोहम्मद यूनुस साहब
 
कक्षा दूसरी छात्र
 
ज़ैनुल आब्दीन पिता जनाब मंसूर साहब
 
गुलरेज़ पिता जनाब मोहम्मद नासिर साहब
 
शोएब पिता जनाब मोहम्मद रईस साहब
 
कक्षा दूसरी छात्रा
 
नुरिष पिता जनाब मुईन उद्दीन साहब
रिम्शा पिता जनाब राहत अली साहब
शनाया पिता जनाब समीर हसन साहब
 
कक्षा तीसरी छात्र
दानिश पिता जनाब मोहम्मद अकरम साहब
दानिश पिता जनाब ज़हीर साहब
शोएब पिता जनाब मोहम्मद हनीफ़ साहब
पूरा रिजल्ट यहाँ देखे
कार्यक्रम में ज़नाब मौलवी अतीक़ साहब ,हाफ़िज़ मेहबूब साहब , हाफिज अब्दुल वारिस साहब, हाफ़िज़ शफ़ी उल्ल्लाह विशेष  तौर पर मौजूद रहे !
मदरसे के प्रधान अध्यापक ज़नाब आलिम मोहम्मद मेहफ़ूज़ साहब ने सभी हाफिजों का शुक्रिया अदाकर अपने  संबोधन में कहा किइस्लाम धर्म हमें जिस चीज के लिए प्रेरित करता है वह शिक्षा है शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। बिना शिक्षा के इंसान ऐसा है जैसे बिना आंख का इंसान ।

इस लिए हम सब अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएँ ” ।

मदरसे के कार्यक्रम  में आए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करने वालो में आबिद भाई  , लाड़ले भाई , ज़ुबैर भाई , ज़हूर भाई (किराना वाले),  मोहम्मद  अनीस भाई मैकेनिक , मोहम्मद माज़ , मोहम्मद उमर , मोहम्मद फैज़ान , मोहम्मद  नईम , आमिर भाई पेंटर , मोहम्मद समीर , व मस्जिद मोरसली की जमात शामिल तथा बच्चो को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ! कार्यक्रम में भारी संख्या  लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम  का संचालन जनाब हाफ़िज़ सईद साहब ने किया !

 

 

अगर आप  भी अपना या अपने मित्रों का फ़ोटो, आर्टिकल, शायरी ,कहानी छपवाना चाहते है तो अपनी डिटेल्स के साथ हमें इस पते पर ई मेल करें !

                              editorhttvnews@gmail.com

Please Share , Comments For This Article  !!
Httvnews.com में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें editorhttvnews@gmail.com पर भेज सकते हैं !
आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं
https://www.facebook.com/pages/Httvnewscom/208081435897918
Follow On Twitter
https://twitter.com/Httvnews
For More Login To
www.Httvnews.com

 
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Be the first to comment on "दीनियात मुनज़्ज़म मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसा में वार्षिक समारोह का आयोजन !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!