देश के इस राज्‍य में हैं सबसे ज्‍यादा कैंसर के मरीज

नई दिल्ली। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआइ) के मुताबिक 2014 में कैंसर के मरीज हरियाणा में सबसे ज्यादा सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। एफएमआरआइ ने दिल्ली और गुरुग्राम के अस्पतालों में आने वाले मरीजों पर सर्वे के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है।
एफएमआरआइ की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में 15664 कुल कैंसर के मरीजों में 2157 (13.8 फीसद) नए मरीज आए। इनमें 1191 (55.2 फीसद) पुरुष और 966 (44.8 फीसद) महिला मरीज हैं।
पुरुष कैंसर पीड़ितों की औसत उम्र 54 साल, जबकि महिलाओं की 52.4 साल पाई गई। सबसे ज्यादा मरीज हरियाणा के 39.6 फीसद, उसके बाद दिल्ली के 27.3 फीसद और उत्तर प्रदेश के 12.7 फीसद मरीज रजिस्टर्ड किए गए।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक देश में कैंसर मौत का सबसे बड़ा कारण है। 2020 तक कैंसर के नए मरीजों की संख्या 17.3 लाख तक पहुंच जाएगी। भारत में कुल मौतों में से 53 फीसद लोग कैंसर के कारण मरते हैं जबकि विश्व में छह फीसद लोग कैंसर के कारण दम तोड़ रहे हैं।
एफएमआरआइ का मानना है कि तंबाकू के सेवन के कारण 23.4 फीसद पुरुष और 8.8 फीसद महिलाएं कैंसर की गिरफ्त में जा रहे हैं। पुरुषों में सबसे ज्यादा फेफड़ों का कैंसर (31.2 फीसद) हो रहा है, जबकि महिलाओं में यह 36.5 फीसद है। इसके अलावा बच्चे भी कैंसर की चपेट में आ रह हैं। 2013 से 2014 तक तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक कुल मरीजों में 5.8 फीसद बच्चे भी कैंसर से पीड़ित पाए गए। इनमें लड़कियों की संख्या 4.9 फीसद और लड़कों की 6.6 फीसद है।
एफएमआरआइ के कार्यकारी निदेशक विनोद रैना ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करना मुश्किल भरा काम था।

Be the first to comment on "देश के इस राज्‍य में हैं सबसे ज्‍यादा कैंसर के मरीज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!