नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर का मतदाताओं से सघन जनसंपर्क

 
सीहोर। विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सोम्य सरल कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर का मतदाताओं से सघन जनसंपर्क अभियान रविवार को भी विभिन्न हिस्सों में जारी रहा। मतदाताओं से घर-घर पहुंचकर श्री ठाकुर ने प्रभावी जनसंपर्क किया इस दौरान बुजुर्गो ने उन्हें जीत का आशिर्वाद दिया तो महिलाओं से पुष्पवर्षा कर मत और विश्वास की प्रतिवद्धत्ता दौहराई जनसंपर्क अभियान के दौरान अनेक मतदाताओं ने उद्योग विहिन जिला मुख्यालय में शुमार हो चुके विधानसभा क्षेत्र के लगातार विकास से पिछडते जाने के प्रति अपना दर्द साझा किया।
मतदाताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री के गृहजिले मुख्यालय तथा राजधानी के सपीमस्थ होने के वाबजूद यह क्षेत्र बैरोजगारी का दंश झेलने को विवश है। समूचे प्रदेश में जो बदलाव की बयार वह रही है उसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के लिए अपना आशिर्वाद भी दिया। 
रविवार को नगर के इंदिरा नगर , देवनगर कालोनी, ब्रहम्पुरी, बडियाखेड़ी, कोलीपुरा, दांगी स्टेट, गुलाब विहार कालोनी, आफिसर कालोनी, इंदौरनाका, बजरंग कालोनी, दशहरा बाग क्षेत्र, गंगा आश्रम, डॉ लगान कम्पाउण्ड, स्वदेश नगर, जयंती कालोनी, डॉ कालोनी, पोस्ट आफिस कार्यालय क्षेत्र सहित विभिन्न हिस्सों में मतदाताआों से जनसंपर्क  कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। अनुशासीत और उत्साह से सराबोर कार्यकर्ताओं की टोलियॉ विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रचार अभियान में पूरी शक्ति  से जुटी हुई है। जनसंपर्क अभियान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश दयाल चौरसिया, ओमदीप, ओम वर्मा,  केयु कुरैशी, दर्शन सिंह वर्मा, हरीश राठौर, राजेन्द्र ठाकुर, विवेक राठौर, आशिष गेहलोत , नंदगोपाल वियाणी, नरेन्द्र भाईजी,सुरेश साबू,  विनोद राठौर, तमकीम बहादुर, भूरा यादव, आर यू खान, चम्मालाल राठौर, जगदीश , निरज रावत, हरिश आर्य, अनील दुबे, रघुवीर ङ्क्षसह दांगी, मूलचंद राठौर, राजीव गुजराती, पवन राठौर, रामू चौधरी, मो.युनीस, राजेन्द्र वर्मा, व्रंदावन परिहार, सीताराम भारती, मांगीलाल टिमरई, कमल सिंह अहिरवार, राजेश गोहिया, भगत सिंह तोमर, लतीफ उर रहमान, भूपेन्द्र सिंह राठौर, राकेश वर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, लखन मालवीय, मुन्ना शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, संतोष सिंह, सुनील दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता महिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Be the first to comment on "नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर का मतदाताओं से सघन जनसंपर्क"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!