नजीब अहमद के बाद जेएनयू से 1 और छात्र लापता

नयी दिल्ली। नजीब अहमद के बाद अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एक और छात्र लापता हो गया है। लापता छात्र की पहचान मुकुल जैन के रूप में की गयी है।

वह पिछले दो दिन से लापता है। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद निवासी मुकुल जैन जेएनयू में स्कूल ऑफ लाइफ साइंस का छात्र था।
वह सोमवार को जेएनयू आने के बाद से ही लापता है। मुकुल के परिजनों ने वसंत कुंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस और जेनएयू प्रशासन की मदद से विश्वविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करायी गयी जिसमें मुकुल सोमवार को परिसर के पूर्वी गेट से दोपहर बाद साढ़े बारह बजे निकलते दिख रहा है। उसका मोबाइल फोन और सामान बरामद कर लिया गया है लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।

इसके पहले 15 अक्टूबर 2016 को नजीब अहमद लापता हो गया था जिसे लेकर जेएनयू प्रशासन और सरकार छात्र संघ के निशान पर रहें।
नजीब की गुमशुदगी विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उसे अब तक सीबीआई भी नहीं खोज पाई है।

Be the first to comment on "नजीब अहमद के बाद जेएनयू से 1 और छात्र लापता"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!