नरेन्द्र खंगराले ने कलेक्टर से की पानी में डुबने पर अ.जा. के

मृतक बच्चो के परिवार को मुआफजा राशि प्रदान की मांग

सीहोर। दिनांक 13 जून 2017 को दलित बहुल्य वार्ड क्रमांक 11 डॉ. अम्बेडकर पार्क के पास नाले किनारे निवासरत अ.जा. के सुमित जाटव पिता कैलाश जाटव मजदूर के दो मासूम बच्चे 4 वर्षीय पलक उर्फ पल्लबी दो वर्षीय विश्वास की पानी मे डुबने से मृत्यु हो गई थी। सीटी कोतवाली द्वारा प्रकरण की मर्ग पर कायमी कर दोनो बच्चो का पी एम जिला चिकित्सालय सीहोर में कराया गया। मृतक मजदूर परिवार के दोनो बच्चो की मृत्यु उपरांत मजदूरी पर नही जाने के कारण परिवार भुखे मरने की कगार पर आ गया तथा आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनी हो गई। परिवारिक स्थिति को देखते हुए डॉ. अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक बेजूवान किसान मजदूर अधिकारता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले क्षेत्रिय पार्षद आरती खंगराले अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी जिला सीहोर, श्याम लाल महोबिया, शोभा राम अहिरवार, नीरज जाटव, कमल किशोर जाटव, धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू मेकानिक, मृतक पीडि़त परिवार के मुखिया सुमित कैलाश जाटव ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े से जन सूनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेड मे भेंट कर तत्काल मृतक परिवार को मुआफजा राशि प्रदान की मांग कि गई। कलेक्टर द्वारा एस डी एम राजकुमार खत्री को प्रकरण में मजदूर अ.जा. के पीडि़त परिवार को मुआबजा राशि प्रदान के निर्देश दियें गए।
गरीब परिवार को मुआबजा राशि के निर्देश दिए जाने पर अधिकारता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े, अपर कलेक्टर चन्द्र मोहन मिश्रा एस डी एम राजकुमार खत्री का आभार व्यक्त किया गया।

Be the first to comment on "नरेन्द्र खंगराले ने कलेक्टर से की पानी में डुबने पर अ.जा. के"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!