नर्मदा-क्षिप्रा लिंक का दूसरा चरण अनुमोदित

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवा में जल संकट के स्थायी समाधान के लिये नर्मदा-क्षिप्रा लिंक द्वितीय चरण परियोजना को अनुमोदित कर दिया है। नर्मदा नियंत्रण मण्डल की 58वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 2,215 करोड़ रूपये लागत की इस परियोजना के निर्माण की स्वीकृति दी।

परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय से 15 क्यूमेक्स जल 359 मीटर उद्वहन कर 45 किलोमीटर दूर ग्राम काकूखेडी जिला इन्दौर के पास क्षिप्रा बेसिन में लाया जाएगा। कुल जल में से 10 क्यूमेक्स जल सिंचाई के लिये तथा 5 क्यूमेक्स पेयजल उद्योगों के लिये होगा। यह परियोजना उज्जैन तथा शाजापुर जिले में 30 हजार हेक्टेयर रकबे को जल उपलब्ध कराएगी। जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाइप लाइनों द्वारा दाबयुक्त जल से संचालित होगी। इससे स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई सम्भव होगी। सिंचाई के साथ ही देवास, उज्जैन, नागदा, मक्सी, शाजापुर, घटिया, तराना जैसे क्षेत्रों को पीने का पानी और नागदा तथा उज्जैन स्थित औद्योगिक इकाइयों को जल सुलभ होगा।

उल्लेखनीय है कि मालवा क्षेत्र के तेजी से गिरते भूजल स्तर और इससे उत्पन्न संकट के स्थायी समाधान के लिये मुख्यमंत्री ने जिस नर्मदा-मालवा लिंक की परिकल्पना की थी, उसके अनुरूप नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का नर्मदा-मालवा लिंक अभियान जारी है। प्रथम चरण में 14 माह की रिकार्ड अवधि में पूर्ण होने वाली 432 करोड़ रुपये लागत की नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक की सफलता के बाद नर्मदा-मालवा गम्भीर लिंक का कार्य प्रगति पर है। हाल ही में नर्मदा-कालीसिंध लिंक परियोजना प्रथम चरण 3,490 करोड़ रूपये तथा द्वितीय चरण 4,407 करोड़ रूपये लागत की स्वीकृति भी हो चुकी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा-मालवा लिंक परियोजनायें मालवा के खोए वैभव की पुन-र्स्थापना का मजबूत आधार बनेगी।

Be the first to comment on "नर्मदा-क्षिप्रा लिंक का दूसरा चरण अनुमोदित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!