नवोदित कलामंच द्वारा डॉ.वर्मा का सम्मान

सीहोर। जिला चिकित्सालय सीहोर में मेडिकल विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ डॉ.आर.के.वर्मा को हृदय रोग की सबसे बड़ी संस्था सन 1946 से संचालित (कॉडियालौजिकल सोसयटी आफ इंडिया) द्वारा 69 नेशनल कान्फ्रेंस आफ कॉडियोलोजी (साइंस सिटी कोलकत्ता) व 13 दीक्षांत समारोह (जे.डब्ल्यु.मेरियोट हॉटल कोलकटा) में आयोजित भव्य कार्यक्रम में इंडिया के कुल 10 डॉक्टर्स फेलोसिप हेतु चुने गये। उक्त कार्यक्रम में देश के नामी हृदय रोग विषेशज्ञ शामिल हुए। इतिहास में यह पहला अवसर है कि मध्यप्रदेश के जिले के किसी डॉक्टर को सी.एस.आई. द्वारा फेलोसिप हेतु चयनित कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. श्री वर्मा की इस उपब्धि पर सीहोर जिला तो गौरान्वित हुआ। 
डॉ.आर.के.वर्मा द्वारा विगत् 20 वर्षों से निरंतर जिला चिकित्सालय में हृदय रोगियों को सीमित संसाधनों व मरिजों की अधिकता के बावजूद सफलता पूर्वक सेवाऐं देने  के फलस्वरुप व कई राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय जनरल में शोध पत्रों का प्रकाशन व पुस्तक लेखन के परिणामस्वरुप  उनको (कॉडियालौजिकल सोसयटी आफ इंडिया) द्वारा फेलोसिप इन कॉडियोलोजी से सम्मानति कर गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  इनकी इस उपलब्धि पर नवोदित कला मंच के अध्यक्ष डॉ.अनीस खान के नेतृत्व में एवं संरक्षक रमेश गोहिया, कार्यकारी अध्यक्ष आर.बी.सक्सेना, संस्थापक सुरेश जायसवाल के मार्गदर्शन के शॉल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर डॉ.आर.के.वर्मा का सम्मान किया। 
स्वागत करने वालों में महामंत्री सुरेश शर्मा, संयुक्त महामंत्री डॉ.विजेन्द्र जायसवाल, सुरेश श्रीवास्तव, शिव राय, कमल राय, वासूदेव दासवानी आदि प्रमुख है।

Be the first to comment on "नवोदित कलामंच द्वारा डॉ.वर्मा का सम्मान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!