नागपुर:पतंजलि फूड पार्क देगा10000 रोजगार

नागपुर। शनिवार को नागपुर के मिहान क्षेत्र में योग गुरू रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क की आधारशिला केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रखी।

इस मौके पर रामदेव ने कहा कि यह पार्क 230 एकड में फैला होगा जिसमें पतंजलि की उत्पादन इकाइयां लगाई जाएंगी और इससे सीधे 10000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि इस क्षेत्र में विभिन्न कृषि उत्पादों का उत्पादन करने के लिए किसानों को आसान दरों पर ऋण देगा। उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस पार्क के बनने से इस क्षेत्र के किसानों में समृद्धि आएगी, जो क्षेत्र इस समय किसानों की आत्महत्या को लेकर बदनाम है।

Be the first to comment on "नागपुर:पतंजलि फूड पार्क देगा10000 रोजगार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!