निर्माणाधीन टाउन हाल पार्क का नपाध्यक्ष अमीता अरोरा ने किया अवलोकन

पार्क में आकर्षक फाउंटेन व भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी-श्रीमति अरोरा
सीहोर। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा व सांसद प्रतिनिधि, वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा पार्षदों के साथ निर्माणाधीन टाउनहाल पर बन रहे पार्क स्थल का अवलोकन किया और नपा के सबइंजिनियर व ठेकेदार को निर्देश देते हुए श्रीमति अरोरा ने कहा कि टाउन हाल में बन रहे पार्क को अत्याधुनिक तर्ज पर सुसज्जित कर यहां पर खुबसूरत पेड़ पौधे, हरियाली हेतु उच्चकोटी का कृतृम घांस, पार्क में बच्चों के खेल-कूद के लिये आकर्षक झूले, बच्चों के मनोरंजन हेतु सभी तरह की सूविधाऐं युक्त पार्क शीघ्र तैयार किया जाये। साथ ही पार्क में भारत माता की आकर्षक प्रतिमा शीघ्र स्थापित किये जाने एवं उच्च तकनीक का आकर्षक फाउन्टेन (फव्वारा), आकर्षक लाईटें लगाकर पार्क को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। पार्क का भव्य प्रवेश द्वार व मार्निंग वाक हेतु पार्क के आस-पास व अन्दर पेवर ब्लाक लगाये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सीहोर नपा द्वारा सीहोर के सौन्दर्यकरण के लिये टाउन हाल पर लाखों की लागत से चारों और बाउण्ड्री बाल, टाउनहाल का सौन्दर्यकरण, शहीद भवन, पुस्तकालय, डिलक्स शौचालय बनाया जा चुका है, अब बहुप्रतिक्षित पार्क जो कि चण्डीगढ़ के खुबसूरत पार्क के  तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार, पार्षद कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, मनोज राय, धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति नमिता विवेक राठौर, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, श्रीमति अनिता रमेश राठौर, श्रीमति संध्या राजेन्द्र जैन पुत्र आकाश जैन, श्रीमति सुनिता संतोष शाक्य, गोपाल सिंह बिसोरिया, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, रामप्रकाश चौधरी, श्रीमति नीता महेश यादव, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमति इशरत इरषाद पहलवान, श्रीमति तबस्सुम सफीक बाबा, आजम नेता बेग, आरिफ पहलवान, शाजिद शाह, मांगीलाल मालवीय, मेहफूज बंटी, विन्नी अरोरा,राजु बोयत, विनय भटेल, जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, भोजराज यादव, संजय राय, प्रेम नारायण गौर, मिट्टु शर्मा, पुरुषोत्तम मीणा, तिलक खाती, प्रवेश राठौर, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा,सीमधाड़ी, गगन कलमोर आदि लोग मौजूद रहे।
 

Be the first to comment on "निर्माणाधीन टाउन हाल पार्क का नपाध्यक्ष अमीता अरोरा ने किया अवलोकन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!