नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के परिसरों पर छापेमारी…549 करोड़ रुपये के सोना, हीरे और जवाहरात जब्त किये गये

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए लगभग 11,400 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई आज भी जारी रखी और अब तक कुल मिलाकर 52 स्थानों पर छापेमारी करते हुये 5,649 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है। निदेशालय ने बताया कि लखनऊ और पटना सहित कई अन्य शहरों में छापेमारे की कार्रवाई की गयी है। आज 35 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें 549 करोड़ रुपये के सोना, हीरे और जवाहरात जब्त किये गये हैं। निदेशालय ने गुरुवार को इस मामले में राजधानी दिल्ली, मुंबई, सूरत और कई शहरों पर कुल मिलाकर 17 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 5,100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। इस तरह से इस मामले में अब तक 52 स्थानों पर छापेमारी कर 5,649 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। इस बीच आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उसने इस घोटाले को लेकर नीरव मोदी से जुड़ी एक कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के 21 बैंक खाते सीज किये हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने गीतांजलि समूह के विरुद्ध नया मामला दर्ज किया है।

Be the first to comment on "नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के परिसरों पर छापेमारी…549 करोड़ रुपये के सोना, हीरे और जवाहरात जब्त किये गये"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!